अभिषेक बनर्जी ( राजनेता ) का जीवन परिचय | Abhishek Banerjee Biography In Hindi

अभिषेक बनर्जी का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, शादी, पत्नी, बच्चे, गर्लफ्रेंड, विवाद, राजनीतिक करियर, राजनीतिक दल, पुलिस गिरफ्तारी, उम्र, लंबाई, कुल संपत्ति, सफलता की कहानी, वर्तमान में चर्चा का कारण ( Abhishek Banerjee Biography In Hindi, Wiki, Birth, Education, Family, Marriage, Wife, Children, Girlfriend, Controversy, Political Career, Political Party, Police Arrested, Age , Height, Net Worth, Success Story, Current Reason For Fame )

नमस्कार दोस्तों आपने पश्चिम बंगाल की राजनीति में ममता बनर्जी का नाम तो काफी सुना होगा, परंतु आज हम इस आर्टिकल में उन्हीं के भतीजे अभिषेक बनर्जी के बारे में बताने वाले हैं। वह भी एक राजनीतिज्ञ हैं जिन्होंने 2014 में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप आरती आम चुनाव जीता था। उस चुनाव में अभिषेक ने सीपीआई-एम के डॉ. अब्दुल हसनत और बीजेपी के अभिजीत दास बॉबी को हराया था।

आने वाले समय में बंगाल की राजनीति में अभिषेक बनर्जी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं और ऐसा कहां जा रहा है कि ममता बनर्जी की जगह आगे वही राजनीति करते नजर आने वाले हैं। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको उनके जन्म से लेकर वर्तमान जीवन तक की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं इसलिए आप अंत तक बन रहे, तो चलिए शुरू करते हैं अभिषेक बनर्जी का जीवन परिचय ( Abhishek Banerjee Biography In Hindi ) के बारे में –

Table of Contents

अभिषेक बनर्जी का जीवन परिचय ( Abhishek Banerjee Biography In Hindi )

नाम ( Name )अभिषेक बनर्जी
उपनाम ( Nick Name )कोई नहीं
जन्म तारीख ( Birth Date )7 नवंबर 1987
जन्म स्थान ( Birth Place )कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
पेशा ( Profession )राजनीतिज्ञ
नागरिकता ( Nationality )भारतीय
गृहनगर ( Hometown )कोलकाता
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )मानव संसाधन और विपणन में बीबीए और एमबीए
स्कूल ( School )एमपीबिरला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल
कॉलेज ( College )भारतीय योजना एवं प्रबंधन संस्थान ( नई दिल्ली )
धर्म ( Religion )हिंदू
जाति ( Cast )ब्राह्मण
राशि ( Zodiac )वृश्चिक
उम्र ( Age )36 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
लंबाई ( Height )6 फीट
वजन ( Weight )67 किलो
आंखो का रंग ( Eyes Colour )काला
बालों का रंग ( Hair Colour )काला
वैवाहिक स्थिति ( Merital Status )विवाहित
कुल संपत्ति ( Net Worth )12 करोड़

अभिषेक बनर्जी कौन है ( Who Is Abhishek Banerjee )

अभिषेक बनर्जी एक भारतीय राजनीतिज्ञ है, जो की पश्चिम बंगाल की राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह 2014 के लोकसभा चुनाव में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस से चुनाव लड़ते हुए सांसद बने थे। इसके अलावा वह पश्चिम बंगाल की बड़ी राजनीतिज्ञ ममता बनर्जी के भतीजे हैं।

अभिषेक बनर्जी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Abhishek Banerjee Birth and Starting Life )

अभिषेक बनर्जी का जन्म 7 नवंबर 1987 को कोलकाता ( पश्चिम बंगाल ) में हुआ था। वह भारत के एक प्रसिद्ध राजनीति के हैं, जो कि पश्चिम बंगाल की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा वह ममता बनर्जी के भतीजे भी हैं। अभिषेक बनर्जी बचपन से ही अपने स्कूल के समय से ही काफी वाद-विवाद में भाग लिया करते थे और वहीं से उनको एक राजनेता बनने की इच्छा उत्पन्न हुई।

वह अपने जीवन में जैसे-जैसे बड़े होते गए एक अच्छे वक्ता के तौर पर पहचाने जाने लगे। अभिषेक बनर्जी एक राजनीतिक परिवार से थे, इस कारण कारण से उनको राजनीतिक मामलों की भी काफी सूझबूझ बहुत ही कम उम्र में होने लग गई थी जो कि वर्तमान में हम उनकी राजनीति में देखते भी हैं।

अभिषेक बनर्जी का परिवार ( Abhishek Banerjee Family )

पिता का नाम ( Father’s Name )अमित बनर्जी
माता का नाम ( Mother’s Name )लता बनर्जी
भाई का नाम ( Brother’s Name )ज्ञात नहीं
बहिन का नाम ( Sister’s Name )ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम ( Wife’s Name )रूजिरा बनर्जी
बेटे का नाम ( Son’s Name )3 बेटा लेकिन नाम ज्ञात नहीं
बेटी का नाम ( Daughter’s Name )1 बेटी लेकिन नाम ज्ञात नहीं

अभिषेक बनर्जी की शिक्षा ( Abhishek Banerjee Education )

अभिषेक बनर्जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एमपीबिरला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद आगे की शिक्षा के लिए उन्होंने भारतीय योजना एवं प्रबंधन संस्थान ( नई दिल्ली ) में प्रवेश लिया और वहा से मानव संसाधन तथा विपणन में बीबीए व एमबीए की शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने आगे कोई शिक्षा ग्रहण नहीं की और पूर्ण रूप से राजनीति में सक्रिय हो।

अभिषेक बनर्जी का राजनीतिक करियर ( Abhishek Banerjee Political Career )

अभिषेक बनर्जी ने साल 2011 में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सदस्य के रूप में राजनीति में प्रवेश किया, इसी समय पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीतकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा शासन के 34 वर्षों के शासन को समाप्त किया था। अभिषेक बनर्जी को साल 2011 में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुना गया तो उन्हें अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के युवा आइकन के रूप में पहचाने जाने लगा।

2014 में अभिषेक बनर्जी ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की तरफ से डायमंड हार्बर चुनाव क्षेत्र से एक उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के निकटतम प्रतिद्वंदी को हराकर महत्वपूर्ण अंतर से जीत प्राप्त की। उस समय बनर्जी निचले सदन में सबसे कम उम्र के सांसद थे। अपने पहले कार्यकाल के सफल होने के बाद बनर्जी ने डायमंड हार्बर से 2019 का लोकसभा चुनाव एक बार फिर से काफी वोटो के अंतर से जीता और भाजपा के निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया।

अभिषेक बनर्जी को 1 सितंबर 2023 को हुए मुंबई सम्मेलन में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन की समन्वय समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। समन्वय समिति राष्ट्रीय एजेंडा, आम अभियान के मुद्दों और आम कार्यक्रम का फैसला करेगी।

अभिषेक बनर्जी की पसंद और नापसंद ( Abhishek Banerjee Like and Dislike )

पसंदीदा खानाराजमा-चावल
पसंदीदा अभिनेताअक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्रीशिल्पा शेट्टी
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा खिलाड़ीयुवराज सिंह
पसंदीदा जगहपेरिस, लंदन
पसंदीदा रंगसफेद
नापसंदऑयली फूड

अभिषेक बनर्जी के विवाद ( Abhishek Banerjee Controversy )

देबाशीष से सम्बन्धित विवाद –

वर्ष 2015 में देबाशीष आचार्य नाम के एक व्यक्ति ने एक सार्वजनिक बैठक में अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद देवाशीष पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी के समर्थकों ने हमला कर दिया था। इसके अलावा देबाशीष को पुलिस के द्वारा भी गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसे बाद में अभिषेक बनर्जी के द्वारा माफ कर देने पर पुलिस द्वारा रिहा कर दिया गया। 6 साल बाद यानी 2021 में देबाशीष रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक देबाशीष को कुछ अनजान लोग अस्पताल लेकर आए उसके बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। हालांकि देबाशीष आचार्य के परिवार वालों का कहना है कि अभिषेक बनर्जी की पार्टी के गुंडो ने ही हत्या की है।

कोयला घोटाला –

अभिषेक बनर्जी 2021 में कोयला तस्करी घोटाले में आरोपी है। प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे 6 सितंबर 2021 और 21 मार्च 2022 को दो बार पूछताछ की थी।

अभिषेक बनर्जी के सोशल मीडिया अकाउंट्स ( Abhishek Banerjee Social Media Account )

Instagramक्लिक करें
Facebookक्लिक करें
Twitterक्लिक करें

अभिषेक बनर्जी की कुल संपत्ति ( Abhishek Banerjee Net Worth )

कुल संपत्ति ( Net Worth )3 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रूपयो में ( Net Worth In Indian Rupees )12 करोड़
वार्षिक आय ( Yearly Income )60 लाख
मासिक आय ( Monthly Income )5 लाख
आय स्रोत ( Income Source )राजनीतिक पद सैलरी, भत्ते

अभिषेक बनर्जी के वर्तमान में प्रसिद्धि का कारण ( Abhishek Banerjee’s Current Reason For Fame )

अभिषेक बनर्जी वर्तमान में अपनी गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरसल उन्हें बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है क्योंकि ये अपनी पार्टी के नेताओं के साथ केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री निरंजन ज्योति से मुलाकात नहीं होने के कारण कृषि भवन में ही धरने पर बैठे थे। जब पुलिस ने इनको वहा से हटाने का प्रयास किया और जब बनर्जी समेत सभी नेता नहीं माने तो बंगाल पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अभिषेक बनर्जी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं।
  • वह पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद ( 2014, 2019 ) बन चुके हैं।
  • जब वह निचले सदन में निर्वाचित हुए तो वे निर्वाचित होने वाले सबसे कम उम्र के सांसद बन गए।
  • वह अखिल भारतीय तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
  • साल 2016 में जब वह एक रैली से लोटे तो उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

FAQ

Q : अभिषेक बनर्जी का जन्म कब और कहां हुआ था ?

Ans : अभिषेक बनर्जी का जन्म 7 नवंबर 1987 को कोलकाता ( पश्चिम बंगाल ) में हुआ था।

Q : अभिषेक बनर्जी की उम्र कितनी है ?

Ans : अभिषेक बनर्जी की उम्र 36 वर्ष 2023 के अनुसार हैं।

Q : अभिषेक बनर्जी कौन है ?

Ans : अभिषेक बनर्जी एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं।

Q : अभिषेक बनर्जी की पत्नी का क्या नाम है ?

Ans : अभिषेक बनर्जी की पत्नी का नाम रूजिरा बनर्जी हैं।

Q : अभिषेक बनर्जी रिश्ते में ममता बनर्जी के क्या लगते हैं ?

Ans : अभिषेक बनर्जी रिश्ते में ममता बनर्जी के भतीजे लगते हैं।

Q : अभिषेक बनर्जी की कुल संपत्ति कितनी है ?

Ans : अभिषेक बनर्जी की कुल संपत्ति 12 करोड़ रुपए हैं।

निष्कर्ष :-

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको “अभिषेक बनर्जी का जीवन परिचय | Abhishek Banerjee Biography In Hindi” पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें अपनी राय दें और यह भी बताएं कि आपको इस जीवनी से क्या सीखने को मिला साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर करें।

Leave a Comment