आईएएस अभिषेक सिंह का जीवन परिचय | Abhishek Singh Biography In Hindi

अभिषेक सिंह का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, शादी, पत्नी, बच्चे, गर्लफ्रेंड, उम्र, लंबाई, आईएएस के तौर पर करियर, अभिनेता के तौर पर करियर, विवाद, कुल संपत्ति, वर्तमान में प्रसिद्धि का कारण ( Abhishek Singh IAS Biography In Hindi, IAS Abhishek Singh Wikipedia, Wiki, Birth, Education, Family, Marriage, Wife, Children, Girlfriend, Age, Height, Career as IAS, Career as an Actor, Controversy, Net Worth, Current Reason For Fame )

दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं भारत के जाने-माने आईएएस अधिकारी के बारे में, जिनका नाम अभिषेक सिंह हैं। वह अधिकतर समय अपने पद और उसके अलावा अन्य क्षेत्रों में अपने आप को आजमाने के लिए चर्चा में बने रहते हैं। कैसे? उन्होंने एक सामान्य परिवार से होते हुए भी एक आईएएस अधिकारी, फिर वहां से हिंदी सिनेमा के अभिनेता बनने तक का सफर तय किया। यह सभी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं, जिससे आप सभी लोगों को जीवन में कुछ करने के लिए एक प्रेरणा मिल सके।

इस आर्टिकल में हम उनके जन्म से लेकर वर्तमान जीवन तक घटित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी उनके जीवन से कुछ सीखना चाहते हैं तो आर्टिकल के अंत तक बन रहे, तो चलिए शुरू करते हैं आईएएस अभिषेक सिंह का जीवन परिचय ( IAS Abhishek Singh Biography In Hindi ) के बारे में –

Table of Contents

अभिषेक सिंह का जीवन परिचय ( Abhishek Singh Biography In Hindi )

नाम ( Name )अभिषेक सिंह
उपनाम ( Nick Name )कोई नहीं
जन्म तारीख ( Birth Date )22 अगस्त 1990
जन्म स्थान ( Birth Place )इलाहाबाद-उत्तर प्रदेश ( भारत )
पेशा ( Profession )आईएएस, भारतीय अभिनेता
नागरिकता ( Nationality )भारतीय
गृहनगर ( Hometown )इलाहाबाद-उत्तर प्रदेश ( भारत )
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )बी. कॉम में स्नातक
स्कूल ( School )ज्ञात नहीं
कॉलेज ( College )दिल्ली यूनिवर्सिटी
राशि ( Zodiac )मेष
उम्र ( Age )33 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
लंबाई ( Height )5 फीट 8 इंच
वजन ( Weight )70 किलो
आंखो का रंग ( Eyes Colour )काला
बालों का रंग ( Hair Colour )काला
धर्म ( Religion )हिंदू
जाति ( Cast )बनर्जी
वैवाहिक स्थिति ( Merital Status )विवाहित
कुल संपत्ति ( Net Worth )50 करोड़

अभिषेक सिंह कौन है ( Who Is Abhishek Singh )

अभिषेक सिंह एक आईएएस अधिकारी हैं, जो की एक सच्चे और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। इसके अलावा वह एक अभिनेता भी है, क्योंकि उन्होंने कुछ वेब सीरीज में बतौर मुख्य अभिनेता के तौर पर कार्य किए हैं। इसके अलावा वह कई हिंदी और पंजाबी गानों में भी नजर आ चुके हैं, इसलिए वह एक मॉडल के तौर पर भी जाने जाते हैं।

अभिषेक सिंह का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Abhishek Singh Birth and Starting Life )

आईएएस अभिषेक सिंह का जन्म 22 अगस्त 1990 को इलाहाबाद – उत्तर प्रदेश ( भारत ) में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता कृपाशंकर सिंह भी एक आईएएस अधिकारी ही थे और उनकी माता एक ग्रहणी थी। वहीं अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी एक आईएएस अधिकारी ही है।

अभिषेक बचपन से ही एक शिक्षित परिवार में होने के कारण पढ़ाई की ओर अग्रसर रहे, इसीलिए अपने परिवार के अन्य सदस्यों को आईएएस जैसे पदों पर देखते हुए उन्होंने भी बचपन में ही आईएएस बनने के बारे में सोच लिया था। इसके अलावा उनकी एक इच्छा अभिनेता बनने की भी थी, जिसे उन्होंने आईएएस अधिकारी के तौर पर कार्य करते हुए पूरा किया। अपने दोनों ही सपनों के लिए अभिषेक ने बचपन से ही काफी मेहनत की ओर उसका परिणाम आप और हम सभी देख भी रहे हैं।

अभिषेक सिंह का परिवार ( Abhishek Singh Family )

पिता का नाम ( Father’s Name )कृपाशंकर सिंह
माता का नाम ( Mother’s Name )ज्ञात नहीं
भाई का नाम ( Brother’s Name )कोई नहीं
बहिन का नाम ( Sister’s Name )कोई नहीं
पत्नी का नाम ( Wife’s Name )दुर्गा शक्ति नागपाल
बेटे का नाम ( Son’s Name )कोई नहीं
बेटी का नाम ( Daughter’s Name )कोई नहीं

नोट :- अभी आईएएस अभिषेक सिंह के परिवार की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, प्राप्त होने पर तुरंत उपलब्ध करवा दी जायेगी।

अभिषेक सिंह की शिक्षा ( Abhishek Singh Education )

आईएएस अभिषेक सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने जन्म क्षेत्र इलाहाबाद ( उत्तर प्रदेश ) से ही पुरी की। इसके बाद आगे की शिक्षा के लिए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया और वहां से बीकॉम में अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की। अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया और आगे कोई शिक्षा ग्रहण नहीं की।

अभिषेक सिंह का आईएएस करियर ( Abhishek Singh IAS Career )

अभिषेक सिंह बचपन से ही अपने परिवार में पिता, चाचा आदि को आईएएस पद पर देखते थे और वह से उनके मन में भी आईएएस अधिकारी बनने की इच्छा जागृत हुई।इसीलिए उन्होंने उसके लिए बचपन से ही पढ़ाई में काफी मेहनत की और अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी।

अभिषेक सिंह की मेहनत के कारण साल 2011 में उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास कर की और 2012 बैच के आईएएस अधिकारी बने। वह अपने जन्म क्षेत्र उत्तर प्रदेश में ही कार्यरत रहे। अभिषेक इस पद पर रहते हुए एक दृढ़ और कठोर कार्यवाहक के तौर पर काम करते हुए जाने गए, इसीलिए उन्हें काफी प्रसिद्धि भी मिली। अभिषेक सिंह को इस पद पर रहते हुए शिक्षा, गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण विकास जैसे पदों पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त हुआ।

अभिषेक सिंह के आईएएस से अभिनेता बनने तक की कहानी ( The Story of Abhishek Singh Becoming an Actor From IAS )

बात करें अभिषेक सिंह के अभिनय करियर की तो उन्हें बचपन में भी अभिनय का शौक था परंतु उनकी प्राथमिकता आईएएस बनना थी, जो उन्होंने पूरी भी की। उनके अभिनय के सपने को उन्होंने आईएएस पद पर रहते हुए ही पूरा किया। उन्हें एक बार इस पद पर रहते हुए ही आईएएस के अभिनय के तौर पर कुछ पंक्तियां अभिनय के रूप में बोलने का मौका मिला और वहीं से उनका अभिनय करियर शुरू हुआ।

इसके बाद उन्होंने वास्तविक रूप से अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2020 में “चार-पंद्रह” वेब सीरीज के माध्यम से की। इस वेब सीरीज में उनके द्वारा किए गए अभिनय को दर्शकों सहित काफी कलाकारों द्वारा भी सराहा गया। इसके अलावा उन्होंने हिंदी तथा पंजाबी गानों में भी कार्य किया है जिनमें बी प्राक का “दिल तोड़ के” तथा जुबिन नौटियाल का “तुझे भूलना” शामिल है, जो काफी सफल सॉन्ग रहे। यहां तक के अच्छे अभिनय के बाद भी उन्हें इस क्षेत्र में कुछ ज्यादा सफलता प्राप्त नहीं हुई है।

अभिषेक सिंह की पत्नी ( Abhishek Singh Wife )

आईएएस अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल हैं। वह भी एक आईएएस ही हैं, जो 2010 बैच की यूपीएससी अधिकारी हैं। वह इस पद पर रहते हुए अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए जानी जाती हैं। अभिषेक सिंह और दुर्गा शक्ति नागपाल की मुलाकात 2010 में यूपीएससी परीक्षा के दोरान हुई थी और दोनों में प्रेम होने के बाद उन्होंने 2012 में शादी की थी।

अभिषेक सिंह की पसंद और नापसंद ( Abhishek Singh Like and Dislike )

पसंदीदा खानाराजमा-चावल
पसंदीदा अभिनेतामनोज बाजपेई
पसंदीदा अभिनेत्रीकंगना रनौत
पसंदीदा खेलचेस
पसंदीदा खिलाड़ीआनंद कुमार
पसंदीदा जगहपेसरी, स्वीटजरलैंड
पसंदीदा रंगहल्का नीला
नापसंदऑयली फूड

अभिषेक सिंह के विवाद ( Abhishek Singh Controversy )

अभिषेक सिंह अपने पद को लेकर काफी विवादों में रहे हैं। जब से उन्होंने अपना अभिनय करियर शुरू किया तब से वे अधिकतर समय अपने पद पर कार्य के लिए नहीं आ रहे थे, जिसके लिए उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने निलंबित कर दिया था। काफी समय से अपने निलंबन के कारण उन्होंने अपने यूपीएससी पद से सितंबर 2023 में इस्तीफा दे दिया और अब राजनीति की तरफ रुख कर रहे हैं।

अभिषेक सिंह की कुल संपत्ति ( Abhishek Singh Net Worth )

कुल संपत्ति ( Net Worth )6 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रूपयो में ( Net Worth In Indian Rupees )50 करोड़
वार्षिक आय ( Yearly Income )12 करोड़
मासिक आय ( Monthly Income )1 करोड़
आय स्रोत ( Income Source )आईएएस सैलरी, भत्ते,
अभिनेता के तौर पर फीस,
ब्रांड प्रमोशन

अभिषेक सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट्स ( Abhishek Singh Social Media Account )

Instagramक्लिक करें
Facebookक्लिक करें
Twitterक्लिक करें

अभिषेक सिंह के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • अभिषेक सिंह एक आईएएस अधिकारी होने के साथ-साथ एक अभिनेता भी है।
  • आईएएस अभिषेक सिंह विकिपीडिया में हमने आपको उनके आईएएस बनने की संपूर्ण जानकारी दी हैं।
  • आईएएस अभिषेक सिंह ने वर्तमान में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वह काफी समय से निलंबित थे।
  • अभिषेक सिंह ने वेब सीरीज तथा हिंदी और पंजाबी गानों में बतौर अभिनेता के तौर पर कार्य किया हैं।
  • अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी एक आईएएस अधिकारी ही है।
  • अभिषेक सिंह ने अभिनय करियर में ज्यादा सफलता नहीं मिलने के कारण अब राजनीति की तरफ अपना रुख किया हैं।

FAQ

Q : अभिषेक सिंह का जन्म कब और कहां हुआ था ?

Ans : अभिषेक सिंह का जन्म 22 अगस्त 1990 को इलाहाबाद ( उत्तर प्रदेश ) में हुआ था।

Q : अभिषेक सिंह की उम्र कितनी हैं ?

Ans : अभिषेक सिंह की उम्र 33 वर्ष ( 2023 के अनुसार ) हैं।

Q : अभिषेक सिंह कोन हैं ?

Ans : अभिषेक सिंह एक आईएएस अधिकारी है, इसके अलावा वह एक अभिनेता के तौर पर भी जाने जाते हैं।

Q : अभिषेक सिंह की पत्नी का क्या नाम हैं ?

Ans : अभिषेक सिंह की पत्नी का नाम दुर्गा शक्ति नागपाल है।

Q : आईएएस अभिषेक सिंह ने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया ?

Ans : अभिषेक सिंह काफी समय से निलंबित चल रहे थे, जिसके कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

निष्कर्ष :-

में उम्मीद करता हूं कि आपको “अभिषेक सिंह का जीवन परिचय | Abhishek Singh Biography In Hindi” पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें अपनी राय दे और यह भी बताएं कि आपको इस जीवनी से क्या सीखने को मिला साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर करें।

Leave a Comment