Amazfit Active Edge Launch Date In India | सिंगल चार्ज में 16 दिन की बैटरी लाइफ और SpO2 सेंसर के साथ AI फीचर्स से बाकी Smart Watch कंपनियों को देगी मात, जानिए कीमत

Amazfit Active Edge Launch Date In India : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको कोई स्मार्टफोन नही बल्कि एक स्मार्ट वॉच के बारे में बताने वाले हैं, क्योंकि आजकल पूरी दुनिया में स्मार्ट वॉच का प्रचलन काफी बढ़ गया हैं। आज हम आपको Amazfit Active Edge स्मार्ट वॉच के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो बहुत जल्द भारतीय टेक मार्केट में लॉन्च होने वाली हैं। आगे हम आपको इसके फीचर्स से लेकर कीमत तथा अन्य सभी तरह ही जानकारी देने वाले हैं, इसलिए आप अंत तक बने रहे –

Amazfit Active Edge Launch Date In India

इस स्मार्ट वॉच की बात करे तो इसे भारतीय बाजार में साल 2024 के शुरुआती महीनों में ही लॉन्च किया जा सकता हैं। यह सूचना कंपनी के द्वारा ऑफिशियल तौर पर उनके सोशल मीडिया और वेबसाइट पर नही की गई हैं। बल्कि हम आपको इस स्मार्ट वॉच के लॉन्च की यह जानकारी कुछ बड़ी टेक साइट्स की सूचना के अनुसार दे रहे हैं।

Amazfit Active Edge Price In India

इस स्मार्ट वॉच की भारतीय बाजार में कीमत की बात करे तो इसे यहा पर रु12999 की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्ट वॉच को भारतीय ग्राहकों और फीचर्स के हिसाब से सही कीमत में लॉन्च किया जा रहा हैं। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नही किया हैं। हम आपको यह जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त सूचना के आधार पर दे रहे हैं।

Amazfit Active Edge Battery Backup

Amazfit Active Edge स्मार्ट वॉच के बैटरी बैकअप के बारे में भी आपको बता ही देते हैं। इस स्मार्ट वॉच का बैटरी बैकअप बहुत ही लंबे टाइम के हिसाब से तैयार किया गया हैं। इसे एक बार चार्ज करने के पश्चात 18 दिन तक उपयोग में लिया जा सकता हैं। इस टाइम के साथ इसे करीब महीने में दो बार ही चार्ज करने की आवश्यकता होगी। साथ ही इसमें सेविंग मोड़ का सिस्टम भी दिया गया है जिसका उपयोग करके आप इसे 2 दिन अधिक उपयोग में एक बार चार्ज करने के बाद कर सकते हैं।

Amazfit Active Edge Features and Specification

  • Name : Amazfit Active Edge
  • Launch Date In India : March 2024
  • Price In India : 12999 Rupees
  • Colours : Three Colours ( Lava Black, Midnight Plus, Mint Green )
  • Battery Backup : 18-20 Days
  • Battery Saving System : Yes
  • Weight : 55 gram
  • Android System Support : Android 7 and Above
  • Display Type : LTO Display

Amazfit Active Edge Colours

Amazfit Active Edge स्मार्ट वॉच में आपको तीन कलर्स उपलब्ध होंगे। जिसमें मिंट ग्रीन, लावा ब्लैक और मिडनाइट प्लस शामिल हैं। यह तीन कलर्स इस तरह से चुने गई हैं ताकि सभी को यह स्मार्ट वॉच देखने में भी आकर्षक लगे। इस स्मार्ट वॉच को लॉन्च के बाद तीनों कलर्स में Amazon तथा Flipkart जैसे प्लेटफार्म से प्राप्त किया जा सकेगा।

Leave a Comment