एंजेलो मैथ्यूज का जीवन परिचय|Angelo Mathews Biography In Hindi

एंजेलो मैथ्यूज का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, शादी, पत्नी, बच्चे, गर्लफ्रेंड, उम्र, लंबाई, क्रिकेट करियर, विवाद, रिकॉर्ड्स, वर्तमान में प्रसिद्धि का कारण ( Angelo Mathews Biography In Hindi, Wiki, Birth, Education, Family, Marriage, Wife, Children, Girlfriend, Age, Height, Cricket Career, Controversy, Records, Current Reason For Fame )

आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको एक ओर क्रिकेटर के बारे में बताने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं एंजेलो मैथ्यूज के बारे में जिनको हाल ही में वर्ल्डकप के दौरान बांग्लादेश के साथ मैच में टाइम आउट करार दे दिया गया और वह उसी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एंजेलो मैथ्यूज दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडरों में से एक हैं। आखिर कैसे? क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने इतना नाम बनाया।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एंजेलो मैथ्यूज के बचपन से लेकर क्रिकेट करियर तथा वर्तमान जीवन तक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी क्रिकेट के शौकीन हैं तो आर्टिकल पर अंत तक बने रहिए आपको भी इनके जीवन से कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिलेगा। चलिए शुरू करते हैं एंजेलो मैथ्यूज का जीवन परिचय ( Angelo Mathews Biography In Hindi ) के बारे में –

Table of Contents

एंजेलो मैथ्यूज कोन हैं ( Who Is Angelo Mathews )

एंजेला मैथ्यूज श्रीलंका क्रिकेट टीम के एक ऑलराउंडर खिलाड़ी और कप्तान है। वह श्रीलंका टीम के लिए तीनों ही प्रारूपों में मुख्य तेज गेंदबाज तथा मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा वह दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में भी खेल चुके हैं। वह अंतिम बार 2019 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से खेलते हुए दिखाई दिए थे।

एंजेलो मैथ्यूज का जीवन परिचय ( Angelo Mathews Biography In Hindi )

नाम ( Name )एंजेलो डेविस मैथ्यूज
उपनाम ( Nick Name )एंजी
जन्म तिथि ( Birth Date )2 जून 1987
जन्म स्थान ( Birth Place )कोलंबो ( श्रीलंका )
पेशा ( Profession )क्रिकेटर ( ऑलराउंडर )
गेंदबाजी का तरीका ( Bowling Style )दाएं हाथ के बल्लेबाज
बल्लेबाजी का तरीका ( Batting Style )दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
नागरिकता ( Nationality )श्रीलंकाई
गृहनगर ( Hometown )कोलंबो ( श्रीलंका )
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )स्नातक
स्कूल ( School )ज्ञात नहीं
कॉलेज ( College )सेंट जोसेफ कॉलेज ( कोलंबो )
कोच ( Coach )ज्ञात नहीं
धर्म ( Religion )ईसाई
जाति ( Cast )ज्ञात नहीं
उम्र ( Age )36 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
लंबाई ( Height )5 फीट 10 इंच
वजन ( Weight )74 किलो
आंखो का रंग ( Eye Colour )काला
बालों का रंग ( Hair Colour )काला
राशि ( Zodiac )मिथुन
वैवाहिक स्थिति ( Merital Status )विवाहित
कुल संपत्ति ( Net Worth )40 करोड़ रुपए

एंजेलो मैथ्यूज का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Angelo Mathews Birth and Starting Life )

एंजेला मैथ्यूज का जन्म 2 जून 1987 को कोलंबो ( श्रीलंका ) के एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता टायरोन मैथ्यूज एक किसान हैं, जबकि उनकी माता मोनिका मैथ्यूज एक ग्रहणी हैं। उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक भाई ट्रेविन मैथ्यूज और एक बहिन इलैने मेलिंडा हैं।

एंजेलो मैथ्यूज बचपन से ही क्रिकेट के काफी शौकीन थे इसलिए वह बड़े होकर एक क्रिकेटर ही बनना चाहते थे। अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत ही कम उम्र में खेलना शुरू कर दिया था। वह पढ़ने के ज्यादा शौकीन नहीं थे, इसलिए स्नातक की शिक्षा कैसे-जैसे पूरी करने के बाद उन्होंने घर वालो के कहने पर भी आगे कोई पढ़ाई नहीं की। बचपन में उन्होंने गली क्रिकेट भी काफी खेला था और अपने आस-पास के लोगो को काफी परेशान भी किया था।

इसे भी पढ़ें :- उर्फी जावेद का जीवन परिचय

एंजेलो मैथ्यूज की शिक्षा ( Angelo Mathews Education )

एंजेला मैथ्यूज ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने जन्म क्षेत्र कोलंबो से ही पूरी की। इसके बाद आगे की शिक्षा के लिए उन्होंने सेंट जोसेफ कॉलेज ( कोलंबो ) में प्रवेश लिया और वह से अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की। स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने आगे कोई पढ़ाई नहीं करते हुए अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगा दिया, जिसमे वह आज काफी सफल भी हैं।

एंजेलो मैथ्यूज का परिवार ( Angelo Mathews Family )

पिता का नाम ( Father’s Name )टायरोन मैथ्यूज
माता का नाम ( Mother’s Name )मोनिका मैथ्यूज
भाई का नाम ( Brother’s Name )ट्रेविन मैथ्यूज
बहिन का नाम ( Sister’s Name )इलैने मेलिंडा
पत्नी का नाम ( Wife’s Name )हेशानी सिल्वा
बेटे का नाम ( Son’s Name )एक लेकिन नाम ज्ञात नहीं
बेटी का नाम ( Daughter’s Name )कोई नहीं

एंजेलो मैथ्यूज का आईपीएल क्रिकेट करियर ( Angelo Mathews IPL Cricket Career )

एंजेलो मैथ्यूज ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हुए की थी। इस मैच वह चेन्नई के खिलाफ खेले थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में मात्र 49 मैच खेले हैं। वह अंतिम बार 2019 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने आईपीएल में 23.40 के ओसत से 724 रन बनाए हैं। उनके अपने 49 मैचों में 27 विकेट भी हासिल किए हैं।

एंजेलो मैथ्यूज का अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ( Angelo Mathews International Cricket Career )

एंजेलो मैथ्यूज ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 28 नवंबर 2008 को जिंबॉब्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू के साथ की। वनडे में उनके नाम 3 शतक और 40 अर्धशतक हैं। मैथ्यूज ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी, टी-20 में उनके नाम 5 अर्धशतक हैं। इसके बाद वर्ष 2009 में ही 4 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ़ टेस्ट डेब्यू किया था। इस फॉर्मेट में उनके नाम 10 शतक, 35 अर्धशतक और एक दोहरा शतक भी हैं।

गेंदबाजी आंकड़े –

प्रारूपमैचविकेटइकोनॉमी
टेस्ट106332.71
वनडे2261264.63
टी-2078386.99

बल्लेबाजी आंकड़े –

प्रारूपमैचरनऔसत
टेस्ट106736145.4
वनडे226591640.5
टी-2078114825.5

एंजेलो मैथ्यूज की पसंद और नापसंद ( Angelo Mathews Like and Dislike )

पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा खिलाड़ीरोहित शर्मा, मलिंगा
पसंदीदा खानाचिकन, फिश
पसंदीदा रंगहल्का नीला
पसंदीदा जगहपेरिस, ऑस्ट्रेलिया
पसंदीदा अभिनेताज्ञात नहीं
पसंदीदा अभिनेत्रीज्ञात नहीं
नापसंदऑयली फूड

एंजेलो मैथ्यूज के पुरस्कार ( Angelo Mathews Awards )

  • वर्ष 2015 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2015 में ही श्रीलंका क्रिकेट क्रिकेटर ऑफ द ईयर दिया गया।
  • मई 2022 के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ से नवाजा गया।

एंजेलो मैथ्यूज के विवाद ( Angelo Mathews Controversy )

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से विवाद –

एंजेला मैथ्यूज का सबसे पहली बार विवाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से हुआ। 2021 में एंजेलो मैथ्यूज ने संन्यास की घोषणा की क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए एसएलसी पर हस्ताक्षर नहीं किए। इसके अलावा उन्होंने सीनियरों के संबंध में प्रबंधन द्वारा अनैतिक व्यवहार की शिकायत भी की। इसके अलावा वेतन आदि बातों को लेकर भी काफी विवाद रहा।

वर्ल्डकप 2023 में टाइम आउट विवाद –

हाल ही में एंजेला मैथ्यूज को बांग्लादेश के साथ खेले गए मैच में एक बॉल खेले बिना ही टाइम आउट दे दिया गया। वह पहले वाले खिलाड़ी के आउट होने के बाद क्रिज पर लेट आए, जिसके लिए बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से टाइम आउट देने की अपील की। इसके तुरंत बाद मैदान पर उपस्थित दोनों अंपायरों ने बातचीत करने के बाद एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दे दिया। हालांकि 3 मिनट पूरी होने से पहले खिलाड़ी मैदान पर आ गया था फिर टाइम आउट दे दिया गया। शाकिब अल हसन की इस अपील के लिए सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने काफी निंदा की हैं।

एंजेलो मैथ्यूज की कुल संपत्ति ( Angelo Mathews Net Worth )

कुल संपत्ति ( Net Worth )5 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रूपयो में ( Net Worth In Indian Rupees )40 करोड़ रुपए
वार्षिक आय ( Yearly Income )70 लाख
मासिक आय ( Monthly Income )6 लाख
आय स्रोत ( Income Source )क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट, ब्रांड प्रमोशन

एंजेलो मैथ्यूज के सोशल मीडिया अकाउंट्स ( Angelo Mathews Social Media Account )

Instagramक्लिक करें
Facebookक्लिक करें
Twitterक्लिक करें

एंजेलो मैथ्यूज के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक बातें –

  • एंजेलो मैथ्यूज दुनिया के सबसे बड़े लीग आईपीएल में अंतिम बार 2019 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।
  • 25 वर्ष की आयु में श्रीलंका टीम के कप्तान बनने पर उन्होंने श्रीलंका के लिए सबसे कम उम्र में कप्तान बनने की उपलब्धि अपने नाम की।
  • साल 2015 में एंजेला मैथ्यूज को पांच विजडन क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया गया था।
  • एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंकाई टीम के चौथे सबसे सफल कप्तान है।
  • वह क्रिकेट इतिहास के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें बिना कोई गेंद खेलें टाइम आउट करार दिया गया हैं।

FAQ

Q : एंजेलो मैथ्यूज का जन्म कब और कहां हुआ था ?

Ans : एंजेलो मैथ्यूज का जन्म 2 जून 1987 को कोलंबो ( श्रीलंका ) में हुआ था।

Q : एंजेलो मैथ्यूज की पत्नी का नाम क्या हैं ?

Ans : एंजेलो मैथ्यूज की पत्नी का नाम हेशानी सिल्वा हैं।

Q : एंजेलो मैथ्यूज की उम्र कितनी हैं ?

Ans : एंजेलो मैथ्यूज की उम्र 36 वर्ष ( 2023 के अनुसार ) हैं।

Q : एंजेलो मैथ्यूज कोन हैं ?

Ans : एंजेलो मैथ्यूज एक क्रिकेटर हैं, जो श्रीलंका टीम के लिए तीनों ही प्रारूपों में एक ऑलराउंडर के तौर पर महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Q : एंजेलो मैथ्यूज के माता-पिता का नाम क्या हैं ?

Ans : एंजेलो मैथ्यूज के पिता टायरोन मैथ्यूज और मां मोनिका मैथ्यूज हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्कर्ष :-

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको “एंजेलो मैथ्यूज का जीवन परिचय |Angelo Mathews Biography In Hindi” पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें अपनी राय दें और यह भी बताएं कि आपको इस जीवनी से क्या सीखने को मिला साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर करें।

Leave a Comment