अन्नू रानी का जीवन परिचय | Annu Rani Biography In Hindi

अन्नू रानी का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, शादी, पति, बॉयफ्रेंड, बाला फेक एथलीट के रूप में करियर, विवाद, आयु, लंबाई, शारीरिक माफ, सफलता की कहानी, कुल संपत्ति, वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप 2022-2023, एशियन गेम्स 2023, वर्तमान में चर्चा का कारण ( Anu Rani Biography In Hindi, Wiki, Birth, Education, Family, Marriage, Husband, Boyfriend, Bala Fake Career as an Athlete, Controversy, Age, Height, Physical Forgiveness, Success Story, Net Worth, World Athlete Championship 2022-2023, Asian Games 2023, Current Reason For Fame )

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक ओर नए आर्टिकल में, आपने भारत के गोल्ड मेडलिस्ट गोल्डन बॉय का नाम तो सुना ही होगा। जिन्होंने जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक खेल के माध्यम से कई प्रतिस्पर्धाओं में पदक हासिल करते हुए अपना और अपने देश का नाम रोशन किया है। आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे ही एक ओर भाला फेंक खिलाड़ी की बात करने वाले हैं।

दोस्तों हम बात कर रहे हैं अभी हाल ही में चीन देश में हुए एशियन गेम्स में भाला फेंक खेल के माध्यम से स्वर्ण पदक हासिल करने वाली अन्नू रानी के बारे में, इस आर्टिकल में हम आपको उनके जन्म से लेकर वर्तमान जीवन तक की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इसलिए आप अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं भारत की पहली भाला फेंक एथलीट अन्नू रानी का जीवन परिचय ( Annu Rani Biography In Hindi ) के बारे में –

Table of Contents

अन्नू रानी का जीवन परिचय ( Annu Rani Biography In Hindi )

नाम ( Name )अन्नू रानी
उपनाम ( Nick Name )इंडियन क्वीन ऑफ़ जैवेलियन
जन्म तारीख ( Birth Date )28 अगस्त 1992
जन्म स्थान ( Birth Place )बहादुरपुर गांव-मेरठ जिला ( उत्तर प्रदेश )
पेशा ( Profession )भाला फेंक ( जैवेलियन थ्रो ) खिलाड़ी
नागरिकता ( Nationality )भारतीय
गृहनगर ( Hometown )बहादुरपुर गांव-मेरठ जिला ( उत्तर प्रदेश )
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )12वी पास
स्कूल ( School )श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज ( बहादुरपुर )
कॉलेज ( College )कोई नहीं
राशि ( Zodiac )कन्या
कोच ( Coach )काशीनाथ नायक, स्वामी विवेकानंद सरस्वती
उम्र ( Age )31 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
लंबाई ( Height )5 फिट 5 इंच
वजन ( Weight )65 किलो
आंखों का रंग ( Eyes Colour )काला
बालों का रंग ( Hair Colour )काला
धर्म ( Religion )हिंदू
जाति ( Cast )ज्ञात नहीं
शौक ( Hobbies )पढ़ना, घूमना
वैवाहिक स्थिति ( Merital Status )अविवाहित
कुल संपत्ति ( Net Worth )4 करोड़

अन्नू रानी कौन है ( Who Is Annu Rani )

अनु रानी एक भारतीय एथलीट खिलाड़ी है, जो की भाला फेंक खेल की खिलाड़ी है। महिला वर्ग के भाला फेक खेल में सबसे अधिक नाम कमाने वाली अनु रानी ही है, जिन्होंने भारत के लिए विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर अपना और अपने देश का नाम रोशन किया है। वह एशियन गेम्स से लेकर वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पहली भारतीय भाला फेंक महिला खिलाड़ी हैं।

अन्नू रानी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Annu Rani Birth and Starting Life )

अन्नू रानी का जन्म 28 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के मेरिट जिले के बहादुरपुर गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम अमरपाल सिंह और मां का नाम मुन्नी देवी है। इनके परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी तीन बहीन और दो बड़े भाई हैं। जिनमें से बहनों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है और उनके बड़े भाई का नाम उपेंद्र कुमार हैं जो की एक धावक है। अन्नू रानी किसान परिवार से होने के कारण बचपन से ही उनका संबंध खेती-बाड़ी से अधिक रहा, परंतु अपनी इच्छा ओर बड़े भाई की प्रेरणा से उन्होंने भाला फेंक खेल को चुना जो कि उनके बचपन का सपना भी था।

अन्नू रानी का परिवार ( Annu Rani Family )

पिता का नाम ( Father’s Name )अमरपाल सिंह
माता का नाम ( Mother’s Name )मुन्नी देवी
भाई का नाम ( Brother’s Name )2 भाई बड़े का नाम उपेंद्र कुमार छोटे का ज्ञात नहीं
बहिन का नाम ( Sister’s Name )3 बहिन लेकिन नाम ज्ञात नहीं
पति का नाम ( Husband’s Name )अविवाहित

अन्नू रानी की शिक्षा ( Annu Rani Education )

अन्नू रानी को बचपन से ही खेलों में अधिक रुचि होने के कारण उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था। इसीलिए उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपना पूरा ध्यान अपने खेल भाला फेंक पर लगा दिया, जिसमें उन्होंने अभी तक काफी नाम भी कमाया है। वैसे उन्होंने अपनी 12वीं तक की शिक्षा अपने जन्म स्थान बहादुरपुर गांव में ही श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज से पूर्ण की है।

अन्नू रानी भाला फेंक एथलीट करियर ( Annu Rani Javelin Throw Athlete Career )

अन्नू रानी एक भाला फेंक एथलीट के रूप में जानी जाती है। उन्होंने हाल ही में चीन में चल रहे हैं एशियन गेम्स में 69.92 मीटर की दूरी तय करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया हैं। ऐसा करके वह भाला फेक खेल में भारत की तरफ से एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है। इसके अलावा भी अन्नू रानी ने अपने ही कई रिकॉर्ड्स एशियन गेम्स, राज्य स्तरीय गेम्स तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में तोड़े हैं। इसके अलावा 2019 की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी उन्होंने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि वह कोई मेडल प्राप्त नहीं कर पाई थी।

उन्होंने अपने इस खेल की शुरुआत बचपन में गन्ने को भाला के रूप में उपयोग करते हुए की थी, क्योंकि उस वक्त उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण भाला खरीदने के पैसे नहीं थे। इसलिए उनके बड़े भाई उपेंद्र कुमार जो की एक धावक है, उन्होंने अन्नू रानी की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें गन्ने से भाला फेंकने का अभ्यास शुरू करवाया। इसके बाद अन्नू रानी धीरे-धीरे अपने करियर में आगे बढ़ती गई और वर्तमान में अपनी इस मेहनत को उन्होंने एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करके साबित भी किया हैं।

अन्नू रानी की पसंद और नापसंद ( Annu Rani Like and Dislike )

पसंदीदा खानाअंडे, राजमा-चावल
पसंदीदा अभिनेतारणवीर सिंह
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा खिलाड़ीमहेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा जगहपेरिस, लंदन
पसंदीदा रंगनीला, सफेद
नापसंदऑयली फूड

अन्नू रानी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 ( Annu Rani World Athletics Championships 2023 )

वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप 2023 के भाला फेक खेल में महिला प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाली अन्नू रानी पहली भारतीय महिला है, जिन्होंने काफी मेहनत करते हुए इस चैंपियनशिप में प्रवेश लिया। इस चैंपियनशिप के क्वालीफायर में अनु रानी 57.05 के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ 11वें स्थान पर रही, परंतु फाइनल में पहुंचने में असफल रही।

भारत की अन्नू रानी क्वालीफाइंग के ग्रुप में बी में 11वे स्थान पर रहने के बाद विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। अन्नू ने अपने दिन की शुरुआत अपने पहले थ्रो में 57.05 मीटर के थ्रो के साथ की। 31 वर्षीय भारतीय ने इसके बाद अपने दूसरे प्रयास में फाउल कर दिया तथा तीसरे प्रयास में 56.01 मीटर का थ्रो करने में असफल रही। इस तरह से अन्नू ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भाग तो लिया परंतु सफलता प्राप्त नहीं की।

अन्नू रानी की कुल संपत्ति ( Annu Rani Net Worth )

कुल संपत्ति ( Net Worth )1 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रूपयो में ( Net Worth In Indian Rupees )4 करोड़
वार्षिक आय ( Yearly Income )24 लाख
मासिक आय ( Monthly Income )2 लाख
आय स्रोत ( Income Source )खेल, ईनामी राशि, ब्रांड प्रमोशन

अन्नू रानी के कोच ( Annu Rani Coach )

अन्नू रानी अपनी शुरुआती दिनों में गन्ने के द्वारा भाला फेंक खेल के लिए अभ्यास किया करती थी, परंतु आप और हम सभी को यह पता है की एक समय के बाद किसी भी क्षेत्र में गुरु की जरूरत होती है जो कि प्रशिक्षित कर सके। इसी तरह से अन्नू को भी एक गुरु की आवश्यकता महसूस हुई। उनकी इस भी उनके बड़े भाई उपेंद्र कुमार ने ही मदद की और अपने पिता तथा परिवार को मनाते हुए वह 20 किलोमीटर दूर राष्ट्रमंडल पदक विजेता काशीनाथ नायक के पास प्रशिक्षण के लिए जाती थी।

रानी को काशीनाथ नायक द्वारा राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला में प्रशिक्षण दिया गया। वहां पर वह प्रतिदिन 80 से 90 बार भाला फेंकने का प्रयास किया करती थी, इसके अलावा वह काफी शारीरिक कसरत आदि कार्य भी प्रशिक्षण में किया करती थी। हालांकि काशीनाथ नायक से प्रशिक्षण लेने से पहले उन्होंने अपने पास ही एक गुरुकुल में आश्रम के स्वामी विवेकानंद सरस्वती से भी प्रशिक्षण दिया था।

अन्नू रानी के सोशल मीडिया अकाउंट्स ( Annu Rani Social Media Account )

Instagramक्लिक करें
Twitterक्लिक करें

अन्नू रानी की उपलब्धियां/पुरस्कार ( Annu Rani Achievements/Award )

  • अन्नू रानी ने सन 2014 में लखनऊ में राष्ट्रीय अंतर-राज्य एथलीट्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
  • सन 2014 में दक्षिणी कोरिया में हुए एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता।
  • सन 2019 में कतर में 23वी एशियाई एथलीट्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
  • सन 2019 में 59th राष्ट्रीय ओपन एथलीट्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
  • सन 2023 में चीन में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर अपना नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

अन्नू रानी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • अन्नू रानी वर्ष 2019 में आयोजित एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी।
  • अन्नू रानी ने हांगझोऊ में एशियाई खेल 2023 में महिलाओं की भाला फेंक प्रतियोगिता में 62.92 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया और अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड स्थापित किया।
  • अन्नू रानी के परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उन्होंने अपने खेल के शुरुआती दिनों में बांस का उपयोग करते हुए थ्रो करने के लिए भाला निर्मित किया था।
  • अन्नू रानी प्रतिदिन 80 से 90 बार भाला फेंकने का प्रयास किया करती थी और उसके अलावा कई तरह से शारीरिक परिश्रम भी किया करती थी ताकि अधिक लंबाई तक थ्रो करने के लिए शरीर मजबूत हो सके।
  • अन्नू रानी जब बचपन में क्रिकेट खेला करती थी तो उनके बड़े भाई उपेंद्र कुमार ने ही उनके द्वारा बार-बार सही थ्रो करने के कारण उन्हें भाला फेक खेल में जाने के लिए प्रेरित किया और मदद भी की।

FAQ

Q : अन्नू रानी का जन्म कब और कहां हुआ था ?

Ans : अन्नू रानी का जन्म 28 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहादुरपुर गांव में हुआ था।

Q : अन्नू रानी की उम्र कितनी है ?

Ans : अन्नू रानी की उम्र 31 वर्ष ( 2023 के अनुसार ) है।

Q : अन्नू रानी के पति का क्या नाम है ?

Ans : अन्नू रानी अभी अविवाहित ( 2023 के अनुसार ) हैं।

Q : अन्नू रानी कौन है ?

Ans : अन्नू रानी एक भारतीय एथलीट खिलाड़ी है जो भारत को भाला फेंक खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिष्ठित करती है।

Q : अन्नू रानी की कुल संपत्ति कितनी है ?

Ans : अन्नू रानी की कुल संपत्ति 4 करोड़ रुपए हैं।

निष्कर्ष :-

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको “अन्नू रानी का जीवन परिचय | Annu Rani Biography In Hindi” पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें अपनी राय दें और यह भी बताएं कि आपको इस जीवनी से क्या सीखने को मिला साथी ही इसे अपने सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर करें।

Leave a Comment