बृजभूषण शरण सिंह का जीवन परिचय | Brij Bhushan Sharan Singh biography in Hindi

बृजभूषण शरण सिंह का जीवन परिचय,जन्म, शिक्षा, परिवार, शादी, पत्नी, बच्चे, गर्लफ्रेंड, सफलता की कहानी, उम्र, विवाद, डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष, संपत्ति, वर्तमान में चर्चा का कारण ( Brij Bhushan Sharan Singh Biography In Hindi, Wiki, Birth, Education, Family, Marriage, Wife, Children, Girlfriend, Success Story, Age, Controversy, WFI President, Net Worth, Current Reason For Fame )

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करने वाले हैं, जिसे अपना हुनर अखाड़े में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी दिखाया है। हम बात कर रहे हैं भारत के जाने-माने रेसलर और राजनीतिज्ञ बृजभूषण शरण सिंह के बारे में, कैसे उन्होंने अपने जीवन में पहलवानी के करियर में ऊंचाइयां छुई और उसके बाद राजनीति में भी अपने नाम का डंका बजवाया। परंतु जनवरी 2023 से वह काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं और इसका मुख्य कारण है भारत के पहलवानों द्वारा उन पर यौन शोषण के आरोप लगाना। जिसके कारण वे अभी कोर्ट में पेशी भी दे रहे हैं।

पहलवानी से राजनीति तक पहुंचने वाले बृजभूषण शरण सिंह के जन्म से लेकर वर्तमान जीवन तक की संपूर्ण जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं। इसलिए आप अंत तक बन रहे तो चलिए शुरू करते हैं भारत के महान पहलवान तथा राजनेता बृजभूषण शरण सिंह का जीवन परिचय ( Brij Bhushan Sharan Singh Biography In Hindi ) के बारे में –

Table of Contents

बृजभूषण शरण सिंह का जीवन परिचय ( Brij Bhushan Sharan Singh Biography In Hindi )

नाम ( Name )बृजभूषण शरण सिंह
जन्म तारीख ( Birth Date )8 जनवरी 1957
जन्म स्थान ( Birth Place )बिसनोहरपुर गांव – गोंडा जिला ( उत्तर प्रदेश )
नागरिकता ( Nationality )भारतीय
पेशा ( Profession )कुश्ती, भाजपा नेता ( राजनीतिज्ञ )
गृहनगर ( Hometown )बिसनोहरपुर गांव – गोंडा जिला ( उत्तर प्रदेश )
शैक्षणिक योग्यताएम. ए , एलएलबी
स्कूल ( School )श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज गोंडा ( उत्तर प्रदेश )
कॉलेज ( College )अवध विश्वविद्यालय, केएस साकेत पीजी कॉलेज ( उत्तर प्रदेश )
धर्म ( Religion )हिंदू
जाति ( Cast )राजपूत
राशि ( Zodiac )मकर
उम्र ( Age )66 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
लंबाई ( Height )5 फीट 8 इंच
वजन ( Weight )67 किलो
बालों का रंग ( Hair Colour )काला
आंखो का रंग ( Eyes Colour )काला
वैवाहिक स्थिति ( Merital Status )विवाहित
कुल संपत्ति ( Net Worth )100 करोड़

बृजभूषण शरण सिंह कौन है ( Who Is Brij Bhushan Sharan Singh )

बृजभूषण शरण सिंह एक भारतीय राजनेता और पहलवान है, जो कि वर्तमान में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पद पर कार कर रहे हैं। वे इस पद पर पिछले 11 वर्ष से कार्यरत है जबकि राजनीति में 1991 से कार्यरत है। वह अब तक छह बार सांसद के रूप में चुने जा चुके हैं, वर्तमान में वह केसरगंज लोकसभा क्षेत्र से 17वी लोकसभा सदस्य के रूप में चुने गए हैं।

बृजभूषण शरण सिंह का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Brij Bhushan Sharan Singh Birth and Starting Life )

बृजभूषण शरण सिंह का जन्म 8 जनवरी 1957 को बिसनोहरपुर गांव-गोंडा जिला ( उत्तर प्रदेश ) के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले एक परिवार में हुआ था। उनके परिवार का राजनीति से संबंध होने के कारण बचपन से ही उनका भी राजनीति में अधिक झुकाव रहा। उन्होंने अपने शुरुआती जीवन में पहलवानी करते हुए कॉफी मेडल प्राप्त किए और इसके बाद खेलो में विशिष्ट उत्कृष्टता होने के कारण उन्हें राजनीति में आने का मौका मिल गया। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1991 में की तथा तब से लेकर वर्तमान समय तक वह राजनीति में सक्रिय है।

बृजभूषण शरण सिंह का परिवार ( Brij Bhushan Sharan Singh Family )

पिता का नाम ( Father’s Name )स्वर्गीय जगदंबाप शरण सिंह
माता का नाम ( Mother’s Name )प्यावरी देवी
भाई का नाम ( Brother’s Name )सात भाई नाम ज्ञात नहीं
बहिन का नाम ( Sister’s Name )कोई नही
पत्नी का नाम ( Wife’s Name )केतकी देवी
बेटे का नाम ( Son’s Name )शक्ति शरण सिंह, प्रतीक भूषण सिंह, करण भूषण सिंह
बेटी का नाम ( Daughter’s Name )एक बेटी नाम ज्ञात नहीं

बृजभूषण शरण सिंह की शिक्षा ( Brij Bhushan Sharan Singh Education )

भारतीय राजनेता बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज गोंडा जिला ( उत्तर प्रदेश ) से प्राप्त की। उसके बाद आगे की शिक्षा के लिए केएस साकेत पीजी कॉलेज में प्रवेश लिया और वहां से मास्टर आफ आर्ट्स में अपनी स्नातक की शिक्षा प्राप्त की।

इसके बाद अपनी शिक्षा को आगे बढ़ते हुए फैजाबाद ( उत्तर प्रदेश ) के अवध विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया और वहां से कानून के क्षेत्र में एलएलबी की शिक्षा प्राप्त की। उसके बाद आगे कोई शिक्षा ग्रहण न करते हुए पहले पहलवानी और फिर राजनीति में अपना करियर बनाया।

बृजभूषण शरण सिंह का करियर ( Brij Bhushan Sharan Singh Career )

बृजभूषण का परिवार राजनीति से जुड़े होने के कारण उनका भी रुझान शुरुआत से ही राजनीति की तरफ रहा। उन्होंने अपने पहलवानी करियर और कॉलेज की शिक्षा के दौरान ही राजनीतिक करियर की शुरुआत की। बृजभूषण ने कॉलेज में ही स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट बनकर राजनीतिक करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने 1991 में भाजपा से चुनाव लड़ते हुए अपने असली राजनीतिक करियर की शुरुआत की। इस करियर को शुरू करने के लिए उनकी सहायता उनके परिवार के ही चेचेरे भाई चंद्रभान शरण सिंह ने की जो की एक विधायक थे।

हालांकि बृजभूषण का अपने कॉलेज के समय से ही आरएसएस तथा भारतीय जनता पार्टी के काफी बड़े नेताओं से संपर्क था, जिसके कारण उनको राजनीति में आने में इतनी कठिनाई नहीं हुई। इसके अलावा अपने कॉलेज के राजनीतिक करियर से ही वह काफी विवादो में भी रहे जिसके कारण उन्हें काफी प्रसिद्ध भी मिली, इसलिए उन्होंने अपने प्रथम लोकसभा चुनाव में ही काफी भारी मतों के अंतर से विजय प्राप्त की। इसके बाद पार्टी में उनका कदा काफी बड़ा हो गया।

साल 1996 में उनके जेल होने के कारण भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनकी पत्नी को टिकट दिया गया और उन्होंने भी काफी भारी मतों से विजय प्राप्त की। इसके बाद साल 1999 में अपने पूर्व क्षेत्र गोंडा से ही लोकसभा चुनाव लड़ा और फिर से भारी मतों के साथ विजय प्राप्त की।

इसके बाद साल 2004 में गोंडा से चुनाव ना लड़कर बलरामपुर से चुनाव लड़ा और इस बार भी काफी मतों से विजय प्राप्त करते हुए लोकसभा सदस्य के रूप में चुने गए।

2008 में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं से अनबन हो जाने के कारण उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से जुड़ते हुए केसरगंज लोकसभा क्षेत्र से 2009 का लोकसभा चुनाव लडा तथा एक बार फिर से भारी मतों से विजय प्राप्त की।

2014 में मोदी लहर के बारे में सुनने के कारण उन्होंने समाजवादी पार्टी को छोड़ते हुए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और तब से लेकर वर्तमान समय तक वह भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए ही लोकसभा सांसद के रूप में कार्य कर रहे हैं।

बृजभूषण शरण सिंह डब्ल्यूएफआई ( रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ) अध्यक्ष के रूप में ( Brij Bhushan Sharan Singh As WFI President )

राजनीति में एक प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त करने के बाद बृजभूषण ने गोंडा और आसपास के शहरों में दंगल और कुश्ती टूर्नामेंट आयोजित करवाना शुरू किया। इस तरह के सभी टूर्नामेंट वह अपने खर्चों पर करवाते थे। पहलवानी के लिए उनके इस तरह से उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए उन्हें रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में 2011 से वर्तमान समय तक तीन बार नियुक्त किया जा चुका है।इसके अलावा साल 2021 में उन्हें सरकार के मिशन ओलंपिक का सदस्य बनाया गया, जो ओलंपिक की तैयारियों की निगरानी और योजना बनाने का कार्य करता है।

बृजभूषण शरण सिंह की कुल संपत्ति ( Brij Bhushan Sharan Singh Net Worth )

कुल संपत्ति ( Net Worth )12 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रूपयो में ( Net Worth In Indian Rupees )100 करोड़
वार्षिक आय ( Yearly Income )6 करोड़
मासिक आय ( Monthly Income )50 लाख
आय स्रोत ( Income Source )भारतीय कुश्ती अध्यक्ष पद का वेतन, राजनीतिक पद से भत्ते, सैलरी

बृजभूषण शरण सिंह की पसंद और नापसंद ( Brij Bhushan Sharan Singh Like and Dislike )

पसंदीदा खानाचिकन, चूरमा
पसंदीदा अभिनेतादेवानंद
पसंदीदा अभिनेत्रीमनीषा कोइराला
पसंदीदा खेलकुश्ती
पसंदीदा खिलाड़ीसुशील
पसंदीदा जगहअमेरिका, पेरिस
पसंदीदा रंगकेसरिया
नापसंदऑयली फूड

बृजभूषण शरण सिंह के वर्तमान में चर्चा का कारण ( Reason For Brij Bhushan Sharan Singh’s Current Fame )

बृजभूषण शरण सिंह वर्तमान में अपनी गिरफ्तारी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं और गिरफ्तारी से पहले उन्हें कई बार कोर्ट में भी पेश होना पड़ा था। उनके खिलाफ काफी मुकदमे दर्ज हैं, परंतु इस बार का मुकदमा कुछ ज्यादा ही सीरियस है। जिसे लेकर वर्तमान भारतीय सरकार को अपने ही सदस्य पर पहली बार आरोपों के खिलाफ कुछ बोलना मुश्किल हो रहा हैं, क्योंकि इस बार भारतीय रेसलिंग के वर्तमान दिग्गज पहलवानों ने उन पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके चलते उन्हें कोर्ट के आदेश पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े विवाद ( Brij Bhushan Sharan Singh Controversy )

बृजभूषण शरण सिंह अपने जीवन में काफी विवादों में रहे हैं। जब से उन्होंने अपना राजनीतिक करियर शुरू किया है, तब से लेकर वर्तमान समय तक उन पर 40 से अधिक केस दर्ज हैं। हालांकि इनमें से कुछ में उन्हें बारी कर दिया गया है और कुछ अभी भी चल रहे हैं। इनमें से कुछ केस प्रमुख हैं जिनमें हत्या कांड, अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम के साथ संबंधों का पाया जाना और अपहरण शामिल है। वर्तमान में इन पर भारतीय महिला पहलवानों के द्वारा यौन शोषण के आरोप में काफी लंबे समय से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

यौन उत्पीड़न से जुड़ा आरोप ( Wrestlers Protest )

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि बृजभूषण शरण सिंह पर भारतीय महिला पहलवानों के द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। भारतीय पहलवानों का कहना है कि वह पिछले एक दशक से काफी महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण कर चुके हैं, इसके खिलाफ वर्तमान दिग्गज पहलवानों ने दिल्ली में काफी लंबे समय तक धरना-प्रदर्शन भी किया हुआ है।

इस प्रदर्शन में भारत के वर्तमान दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक आदि शामिल है। काफी लंबे धरना-प्रदर्शन के बाद इनके द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग करके नए सिरे से शुरू करने की मांग की जा रही है और साथ ही बृजभूषण को सजा देते हुए इस महासंघ के अध्यक्ष पद के लिए किसी दिग्गज महिला पहलवान को नियुक्त किया जाए। इस तरह की मांगे भारतीय पहलवानों द्वारा अभी तब की गई हैं।

बृजभूषण शरण सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट्स ( Brij Bhushan Sharan Singh Social Media Account )

Instagramक्लिक करें
Facebookक्लिक करें
Twitterक्लिक करें

बृजभूषण शरण सिंह के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • बृजभूषण शरण सिंह ने 1991 में राजनीति में सक्रिय होने के बाद पिछले 11 वर्ष से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पर कार्य किया हैं।
  • वे एक सफल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ भारत के एक महान पहलवान भी रह चुके हैं।
  • वह 6 बार लोकसभा सांसद के तौर पर चुने जा चुके हैं, जिसमें एक बार समाजवादी पार्टी तथा पांच बार भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में चुने गए हैं।
  • बृजभूषण शरण सिंह के जीवन में उन पर 40 से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
  • बृजभूषण को बचपन से ही पहलवानी के अलावा बैडमिंटन खेलने का भी शौक रहा है।

FAQ

Q : बृजभूषण शरण सिंह का जन्म कब और कहां हुआ था ?

Ans : बृजभूषण शरण सिंह का जन्म 8 जनवरी 1957 को गोंडा जिला ( उत्तर प्रदेश ) के एक साधारण परिवार में हुआ था।

Q : बृजभूषण शरण सिंह की उम्र कितनी है ?

Ans : बृजभूषण शरण सिंह की उम्र 66 वर्ष ( 2023 के अनुसार ) हैं।

Q : बृजभूषण शरण सिंह की पत्नी का क्या नाम है ?

Ans : बृजभूषण शरण सिंह की पत्नी का नाम केतकी देवी है।

Q : बृजभूषण शरण सिंह कौन है ?

Ans : बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता है इसके अलावा पहलवानी/कुश्ती में भी उनका करियर अच्छा रहा।

Q : भारतीय महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर क्या आरोप लगाए गए हैं ?

Ans : भारतीय महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर दुष्कर्म के आरोप लगाए गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्कर्ष :-

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको “बृजभूषण शरण सिंह का जीवन परिचय | Brij Bhushan Sharan Singh Biography In Hindi” पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें अपनी राय दें और यह भी बताएं कि आपको इस जीवनी से क्या सीखने को मिला साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर करें।

Leave a Comment