गौतम सिंघानिया का जीवन परिचय | Gautam Singhania Biography In Hindi

गौतम सिंघानिया का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, शादी, पत्नी, बच्चे, तलाक, गर्लफ्रेंड, बिजनेसमैन के तौर पर करियर, विवाद, उम्र, लंबाई, कुल संपत्ति, वर्तमान में प्रसिद्धि का कारण ( Gautam Singhania Biography In Hindi, Wiki, Birth, Education, Family, Marriage, Wife, Children, Divorce, Girlfriend, Career as a Businessman, Controversy, Age, Height, Net Worth, Current Reason For Fame )

दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम जिनके बारे में बात करने वाले हैं उनके बारे में आप पहले भी कई चर्चा सुन चुके हैं। हम बात कर रहे हैं रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया के बारे में, जो एक बार फिर से अपनी पत्नी से तलाक के कारण चर्चा में बने हुए हैं, उनकी यह शादी 32 साल चली है। इससे पहले वह अपने पिता से अलग होने के लिए सबसे अधिक चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपने पिता को घर से बेदखल कर दिया था।

आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको गौतम सिंघानिया के जन्म से लेकर वर्तमान जीवन तथा रेमंड के चेयरमैन बनने तक की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी इस आर्टिकल के माध्यम से अपने जीवन में कुछ सीख पाते हैं तो हमारे लिए इससे बड़ी बात कुछ नहीं होगी, तो चलिए शुरू करते हैं रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का जीवन परिचय ( Gautam Singhania Biography In Hindi ) के बारे में –

Table of Contents

गौतम सिंघानिया का जीवन परिचय ( Gautam Singhania Biography In Hindi )

नाम ( Name )गौतम सिंघानिया
उपनाम ( Nick Name )कोई नहीं
जन्म तिथि ( Birth Date )9 सितंबर 1965
जन्म स्थान ( Birth Place )महाराष्ट्र ( मुंबई )
पेशा ( Profession )उद्योगपति ( रेमंड चेयरमैन और एमडी )
नागरिकता ( Nationality )भारतीय
गृहनगर ( Hometown )महाराष्ट्र ( मुंबई )
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )स्नातक
स्कूल ( School )कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, सेंट मैरी स्कूल ( मुंबई )
कॉलेज ( College )एचआर कॉलेज ( मुंबई )
धर्म ( Religion )हिंदू
जाति ( Cast )जाट
राशि ( Zodiac )मकर
उम्र ( Age )58 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
लंबाई ( Height )5 फीट 7 इंच
वजन ( Weight )60 किलो
आंखो का रंग ( Eye Colour )काला, सफेद
बालों का रंग ( Hair Colour )काला
वैवाहिक स्थिति ( Merital Status )तलाकशुदा
कुल संपत्ति ( Net Worth )11000 करोड़ रुपए

गौतम सिंघानिया कोन हैं ( Who Is Gautam Singhania )

गौतम सिंघानिया एक बिजनेसमैन है जो रेमंड कंपनी के चेयरमैन के तौर पर जाने जाते हैं। इसके अलावा भी वह कई ओर बिजनेस में शामिल हैं, परंतु वह मुख्यत: रेमंड के लिए ही जाने जाते हैं। उनसे पहले इस कंपनी को उनके पिता संभालते थे।

गौतम सिंघानिया का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Gautam Singhania Birth and Starting Life )

गौतम सिंघानिया का जन्म 9 सितंबर 1965 को मुंबई ( महाराष्ट्र ) के एक बिजनेसमैन परिवार में हुआ था। उनके पिता विजयपत सिंघानिया ने ही इसकी शुरुआत की थी, जबकि उनकी मां एक ग्रहणी थी। गौतम सिंघानिया बचपन से ही उद्योगपति परिवार में रहे इसके कारण उनकी रुचि उद्योग में ही ज्यादा रही। इसलिए उन्होंने पहले ही निश्चय कर लिया था की वह बड़े होकर अपने परिवार का बिजनेस संभालेंगे और उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद रेमंड से जुड़ते हुए उसमें चेयरमैन और एमडी के पद को ग्रहण किया।

गौतम सिंघानिया का परिवार ( Gautam Singhania Family )

पिता का नाम ( Father’s Name )विजयपत सिंघानिया
माता का नाम ( Mother’s Name )आशाबाई सिंघानिया
भाई का नाम ( Brother’s Name )कोई नहीं
बहिन का नाम ( Sister’s Name )कोई नहीं
पत्नी का नाम ( Wife’s Name )नवाज मोदी सिंघानिया
बेटे का नाम ( Son’s Name )कोई नहीं
बेटी का नाम ( Daughter’s Name )निहारिका सिंघानिया, निशा सिंघानिया

गौतम सिंघानिया की शिक्षा ( Gautam Singhania Education )

गौतम सिंघानिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, सेंट मैरी स्कूल ( मुंबई ) से पूरी की थी। इसके बाद आगे की शिक्षा के लिए एचआर कॉलेज ( मुंबई ) में प्रवेश लिया और वहा से अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने आगे कोई शिक्षा ग्रहण नहीं करते हुए अपने पारिवारिक बिजनेस रेमंड को संभालना शुरू कर दिया तथा तब से लेकर वर्तमान समय तक उसी में कार्य कर रहे हैं।

गौतम सिंघानिया बिजनेस करियर ( Gautam Singhania Business Career )

गौतम सिंघानिया ने वर्ष 1986 में परिवार के उद्योग जेके समूह की कंपनियों के साथ जुड़ते हुए अपने बिजनेस करियर की शुरुआत की थी। बाद में वह परिवार के ही सबसे बड़े ग्रुप रेमंड से जुड़ गए। वहा अलग-अलग पदों पर कार्य करने के बाद वह 2000 में अध्यक्ष बने और ग्रुप का दुबारा से पुर्नगठन किया। उनके कार्यकाल में अब तक रेमंड ने कपड़े के हर क्षेत्र में अपनी पकड़ को मजबूत किया हैं। उसके बाद उन्होंने इसे अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए काफी विदेशी कंपनियों के साथ जुड़ते हुए सयुक्त उद्यम स्थापित किया। 2012 तक रेमंड को ऊंचाई तक पहुंचाते हुए सिंघानिया की संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी। वर्तमान में भी रेमंड उनके अंडर में दुनिया की टॉप कंपनियों में से एक हैं।

गौतम सिंघानिया की शादी ( Gautam Singhania Merriage )

गौतम सिंघानिया की शादी वर्ष 1999 में नवाज़ वकील नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी सिंघानिया से हुई थी। नवाज सिंघानिया एक फिटनेस ट्रेनर हैं, जिन्होंने अपना फिटनेस सेंटर खोल रखा हैं। दंपति की दो बेटियां है जिनमें से एक का नाम निहारिका और दूसरी का नाम निशा हैं।

गौतम सिंघानिया का तलाक ( Gautam Singhania Divorce )

गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी सिंघानिया की शादी 1999 में होने के बाद अब 32 वर्ष की शादी के बाद नवंबर 2023 में तलाक लेने का फैसला किया हैं। उनकी पत्नी ने उनके ऊपर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया हैं। अब ये भी खबरे आ रही है की गौतम सिंघानिया को अपनी पत्नी को संपत्ति का 75% हिस्सा भी देना होगा।

गौतम सिंघानिया की पसंद और नापसंद ( Gautam Singhania Like and Dislike )

पसंदीदा रंगकाला, हल्का नीला, सफेद
पसंदीदा खेलगोल्फ, फुटबॉल
पसंदीदा खिलाड़ीलियोनेल मेसी
पसंदीदा जगहपेरिस, दुबई
पसंदीदा खानागुलाबजामुन, राजमा-चावल
पसंदीदा अभिनेतासुनील शेट्टी
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
नापसंदऑयली फूड

गौतम सिंघानिया के विवाद ( Gautam Singhania Controversy )

गौतम सिंघानिया के जीवन में मुख्य दो विवाद रहे – पहला तो जब उन्होंने अपने पिता को घर से बेदखल किया और दूसरा अब अपनी पत्नी से तलाक को लेकर भी विवादों में हैं। जब उन्होंने अपने पिता को घर से बाहर किया तब भी काफी विवादों में रहे, जिसका उनके बिजनेस पर भी काफी प्रभाव पड़ा था।

गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति ( Gautam Singhania Net Worth )

कुल संपत्ति ( Net Worth )11000 करोड़ रुपए
वार्षिक आय ( Yearly Income )1000 करोड़ रुपए ( लगभग )
मासिक आय ( Monthly Income )85 करोड़ रुपए
आय स्रोत ( Income Source )रेमंड चेयरमैन और एमडी पद से

गौतम सिंघानिया के सोशल मीडिया अकाउंट्स ( Gautam Singhania Social Media Account )

Instagramक्लिक करें
Twitterक्लिक करें

गौतम सिंघानिया के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक बातें –

  • गौतम सिंघानिया मेंस सूट्स के सबसे पॉपुलर ब्रांड रेमंड के चेयरमैन और एमडी हैं।
  • गौतम सिंघानिया ने अपने पिता विजयपत सिंघानिया को कुछ वर्ष पहले घर से निकाल कर बेदखल कर दिया था।
  • गौतम सिंघानिया को गोल्फ का काफी शौक हैं, इसलिए वह कभी-कभी गोल्फ भी खेलते हैं।
  • गौतम सिंघानिया के दो बेटियां निहारिका और निशा सिंघानिया हैं। यह दोनों भी उनके बिजनेस में योगदान करती हैं।
  • अपने पिता को घर से बेदखल करने के कुछ वर्ष बाद यानी 2023 में अपनी पत्नी से भी गौतम सिंघानिया अलग हो गए हैं।

FAQ

Q : गौतम सिंघानिया का जन्म कब और कहां हुआ था ?

Ans : गौतम सिंघानिया का जन्म 9 सितंबर 1965 को मुंबई ( महाराष्ट्र ) में हुआ था।

Q : गौतम सिंघानिया कोन हैं ?

Ans : गौतम सिंघानिया रेमंड के चेयरमैन और एमडी हैं।

Q : गौतम सिंघानिया की पत्नी का नाम क्या हैं ?

Ans : गौतम सिंघानिया की पत्नी का नाम नवाज मोदी सिंघानिया हैं।

Q : गौतम सिंघानिया का पत्नी से तलाक क्यों हुआ ?

Ans : गौतम सिंघानिया का पत्नी से तलाक नवंबर 2023 में कुछ निजी कारणों से हुआ हैं।

Q : गौतम सिंघानिया के पिता का नाम क्या हैं ?

Ans : गौतम सिंघानिया के पिता का नाम विजयपत हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्कर्ष :-

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको “गौतम सिंघानिया का जीवन परिचय | Gautam Singhania Biography In Hindi” पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें अपनी राय दें और यह भी बताएं कि आपको इस जीवनी से क्या सीखने को मिला साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर करें।

Leave a Comment