मंसूर अली खान ( अभिनेता ) का जीवन परिचय | Mansur Ali Khan Biography In Hindi

मंसूर अली खान का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, शादी, पत्नी, बच्चे, गर्लफ्रेंड, उम्र, लंबाई, राजनीतिक करियर, फिल्मी करियर, विवाद, कुल संपत्ति ( Mansoor Ali Khan Biography In Hindi, Wiki, Birth, Education, Family, Marriage, Wife, Children, Girlfriend, Age, Height, Political Career, Filmi Career, Controversy, Net Worth )

दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने वाले है, जिसने अपने करियर की शुरुआत राजनेता के तौर पर की थी, परंतु सफलता नहीं मिलने पर एक अभिनेता के तौर पर अपने करियर की आगे बढ़ाया हैं। वर्तमान में वह तमिल इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस पर गलत व्यवहार तथा गलत टिप्पणी के कारण चर्चा में बने हुए हैं।

आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको मंसूर अली खान के जन्म से लेकर राजनीतिक करियर और फिर अभिनेता करियर तथा उनके वर्तमान के जीवन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इस आर्टिकल में आपको उनके वर्तमान ने चर्चा का कारण भी बताएंगे, इसलिए आप अंत तक बने रहे। चलिए शुरू करते है मंसूर अली खान का जीवन परिचय ( Mansoor Ali Khan Biography In Hindi ) के बारे में –

Table of Contents

मंसूर अली खान कोन हैं ( Who Is Mansoor Ali Khan )

मंसूर अली खान तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और निर्माता हैं। इसके अलावा वह एक राजनेता भी हैं, वर्तमान में वह तमिल देसिया पुलिगल दल के सदस्य हैं। उन्होंने तमिल क्षेत्र की काफी फिल्मों में अभिनय किया हैं। इसके अलावा काफी फिल्मों में वह बतौर निर्माता के रूप में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

मंसूर अली खान का जीवन परिचय ( Mansoor Ali Khan Biography In HindI )

नाम ( Name )मंसूर अली खान
उपनाम ( Nick Name )कोई नहीं
जन्म तिथि ( Birth Date )22 फरवरी 1961
जन्म स्थान ( Birth Place )ओड्डनचत्रम – डिंडीगुल ( तमिलनाडु )
पेशा ( Profession )अभिनेता, निर्माता, राजनेता
दल का नाम ( Party Name )पुथिया तमिलगम (1999 ), मक्कल मनादु काची ( अब तमीझागा मुरपोक्कु मक्कल काची ) ( 2011 ), नाम तमिलर काची ( 2019 ), तमिल देसिया पुलिगल ( 2021 )
गृहनगर ( Hometown )चेन्नई ( तमिलनाडु )
नागरिकता ( Nationality )भारतीय
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )9वीं पास
स्कूल ( School )पल्लापट्टी हायर सेकेंडरी स्कूल – करूर ( तमिलनाडु )
कॉलेज ( College )कोई नहीं
धर्म ( Religion )इस्लाम
जाति ( Cast )ज्ञात नहीं
उम्र ( Age )62 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
लंबाई ( Height )5 फीट 7 इंच
वजन ( Weight )78 किलो
आंखो का रंग ( Eye Colour )काला
बालों का रंग ( Hair Colour )काला
राशि ( Zodiac )मीन
वैवाहिक स्थिति ( Merital Status )विवाहित
कुल संपत्ति ( Net Worth )104 करोड़ रुपए

मंसूर अली खान का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Mansoor Ali Khan Birth and Starting Life )

मंसूर अली खान का जन्म 22 फरवरी 1961 को ओड्डनचत्रम – डिंडीगुल ( तमिलनाडु ) के इस्लाम परिवार में हुआ था। मंसूर बचपन से ही एक राजनेत बनना चाहते थे। उन्होंने अपने बचपन की शुरुआत में ही ये सोच लिया था की वे बड़े होकर तमिल क्षेत्र की राजनीति में एक अच्छे राजनेता के तौर पर अपनी भूमिका निभाएंगे। परन्तु ऐसा नहीं हो सका और वह अपना पहला चुनाव ही हार गए उसके बाद उन्होंने राजनेता नहीं बल्कि एक अभिनेता बनने की राह चुनी जिसमे आज वह काफी सफल भी हैं।

मंसूर अली खान की पसंद और नापसंद ( Mansoor Ali Khan Like and Dislike )

पसंदीदा खानाइडली सांभर
पसंदीदा अभिनेतारजनीकांत
पसंदीदा अभिनेत्रीजयललिता
पसंदीदा रंगसफेद, काला
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा खिलाड़ीमहेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा जगहपेरिस, लंदन
नापसंदऑयली फूड

मंसूर अली खान की शिक्षा ( Mansoor Ali Khan Education )

मंसूर अली खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पल्लापट्टी हायर सेकेंडरी स्कूल – करूर ( तमिलनाडु ) से 9वीं कक्षा तक पूरी की। इसके बाद मंसूर ने आगे कोई शिक्षा ग्रहण न करते हुए राजनीतिक क्षेत्र में अपना करियर बनाने लग गए। राजनीति के लिए उन्होंने न ही अपनी स्कूल और न ही कॉलेज की शिक्षा पूरी की।

मंसूर अली खान का परिवार ( Mansoor Ali Khan Family )

पिता का नाम ( Father’s Name )मीसैकारा अब्दुल सलाम रोथर
माता का नाम ( Mother’s Name )सगोरम्मल
भाई का नाम ( Brother’s Name )साहुल हमीद ( मृतक )
बहिन का नाम ( Sister’s Name )कोई नहीं
पहली पत्नी का नाम ( First Wife’s Name )अबिता बानो
दूसरी पत्नी का नाम ( Second Wife’s Name )हमीदा
तीसरी पत्नी का नाम ( Third Wife’s Name )वहीदा
बेटे का नाम ( Son’s Name )अली खान तुगलक ( अभिनेता ) ( अबिता से ), मीरान अली खान ( हमीदा से )
बेटी का नाम ( Daughter’s Name )लैला अली खान ( हमीदा से )

मंसूर अली खान का राजनीतिक करियर ( Mansoor Ali Khan Political Career )

मंसूर अली खान ने अपने करियर की शुरुआत राजनीति से की थी। उन्होंने उस समय पट्टाली मक्कल काची ( पीएमके ) दल का समर्थन करके अपना हाथ आजमाया। 1999 के आम चुनाव में उन्होंने पुथिया तमिलगम ( पीटी ) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। इस चुनाव में मंसूर ने एक लाख से भी अधिक वोट प्राप्त किए और तीसरे नंबर पर रहे। 2019 के भारतीय आम चुनाव में उन्होंने नाम तमिलर काची (एनटीके ) के उम्मीदवार के रूप में डिंडीगुल से चुनाव लडा। बाद कुछ कारणों से इस दल को छोड़ दिया और खुद की राजनीतिक पार्टी “तमिल देसिया पुलिगल” की स्थापना की।

मंसूर अली खान का फिल्मी करियर ( Mansoor Ali Khan Movie Career )

मंसूर अली खान ने अपना अभिनय करियर शुरू करने से पहले मुंबई में अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी। खान कुछ छोटी तो कुछ मुख्य भूमिकाएं निभाई, परंतु 1991 में आई फिल्म कैप्टन प्रभाकरन से उन्हें असली पहचान और अधिक काम दोनों मिले। वर्तमान में भी वह काफी तमिल फिल्मों में देखे जा सकते है।

मंसूर अली खान की फिल्मे ( Mansoor Ali Khan Movies )

वर्षफिल्म का नामभूमिका
1990वेलाई किडाइचुडुचुमारी
1991कैप्टन प्रभाकरन
रुद्र
वीरभद्रन
केडी मयंडी
1992पंगाली
समुंदी
अब्दुल खिद्र
राजंगम
1993थलट्टू
चंद्रवधु कन्न
जीवा
सुब्बारायन
1994रावणन
उझियां
रावणन
गोविंदराज
1995देवा
असुरन
पेरियावर
वीरभद्रन
1996मुस्तफा
वसंत वासल
राजली
कैलैया
गणेश
रानी के चाचा
1997पगैवनधर्मन
1998विनोदी
धर्म
चक्रवर्ती के पिता
डीएएएस
1999सुयमवरमकाबिलन
2000वल्लारासुराजनीतिज्ञ
2001थलिकाथा
2002काधल वायरसवह स्वयं
2003परशुरामगृहमंत्री विश्वनाथन
2004नेरंजा मनसूमसानम
2005चिन्नाचिन्ना का दोस्त
2006पेरारासुशिवप्रकाशम
2007कुट्टरापथिरिकाईशिवरासन
2008थिथिक्कुम इलमईइंस्पेक्टर धर्म
2009कंदस्वामीदरोगा
2010थिलालंगड़ीदरोगा
2011पुली वेशमगोविंदन
2012मिरातलशंकर के पिता
2013सिंगम द्वितीयसब इंस्पेक्टर करीम भाई
2014तेनालीरामननरभक्षी जनजाति नेता
2015वेदालममणिमरन
2016उन्नोदु काकासी
2017वेलाइक्करनकैनेडी
2018गुलेबघावली
इटली
चेक्का चिवन्था वाणम
पुजारी
कल्लुथु
खालिद
2019जैकपोटभाई
2020
2021
2022कथाराजनीतिज्ञ
2023पिचाईक्करन 2
लियो
एसीपी गोपाल
हृदयराज डिसूजा
2024सरक्कूटीबीए

मंसूर अली खान की कुल संपत्ति ( Mansoor Ali Khan Net Worth )

कुल संपत्ति ( Net Worth )13 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रूपयो में ( Net Worth In Indian Rupees )104 करोड़ रुपए
वार्षिक आय ( Yearly Income )24 करोड़ रुपए
मासिक आय ( Monthly Income )2 करोड़ रुपए
आय स्रोत ( Income Source )फिल्म फीस, ब्रांड प्रमोशन

मंसूर अली खान के विवाद ( Mansoor Ali Khan Controversy )

  • मंसूर अली खान कई बार विवादों में रहे हैं। सबसे पहली बार वह 1998 में अपनी फिल्म वेट्टू ओन्नू थुंडू रेंडू के प्रमोशन के दौरान यातायात में असुविधा फैलाने के लिए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे।
  • खान को 2001 में कोर्ट द्वारा महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप में 7 साल की सजा सुनाई गई थी लेकिन बाद में निर्दोष करार देते हुए और महिलाओं को झुठे आरोप लगाने के लिए अभिनेता को 50 लाख रुपए देने की सजा दी।
  • वर्तमान में वह फिल्म लियो की अभिनेत्री तृषा के साथ फिल्म में एक बलात्कार दृश्य करने की उम्मीद थी जैसा बयान देने के कारण विवादों में घिर गए हैं। जिसके लिए उन्हें बाद में कोर्ट के आदेश पर माफी मांगनी पड़ी।

मंसूर अली खान के सोशल मीडिया अकाउंट्स ( Mansoor Ali Khan Social Media Account )

Instagramक्लिक करें
Facebookउपलब्ध नहीं
Twitterउपलब्ध नहीं

मंसूर अली खान के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक बातें –

  • मंसूर अली खान के एक नहीं बल्कि तीन पत्नियां हैं।
  • मंसूर एक अभिनेता और निर्माता बनने से पहले पूर्ण रूप से राजनेता थे।
  • मंसूर ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी।
  • मंसूर अली खान ने अपनी एक पार्टी तमिल देसिया पुलिगल भी बनाई हैं और अब वह उसी से चुनाव लड़ते हैं।
  • मंसूर एक अभिनेता के साथ साथ एक फिल्म निर्माता भी हैं।

FAQ

Q : मंसूर अली खान का जन्म कब और कहां हुआ था ?

Ans : मंसूर अली खान का जन्म 22 फरवरी 1961 को ओड्डनचत्रम – डिंडीगुल ( तमिलनाडु ) में हुआ था।

Q : मंसूर अली खान की तीनों पत्नियों के क्या नाम हैं ?

Ans : मंसूर अली खान की तीनों पत्नियों के नाम – अबिता, हमीदा, वहीदा हैं।

Q : मंसूर अली खान कोन हैं ?

Ans : मंसूर अली खान तमिल इंडस्ट्री के अभिनेता और निर्माता हैं। इसके अलावा वह एक राजनेता भी हैं।

Q : मंसूर अली खान की उम्र कितनी हैं ?

Ans : मंसूर अली खान की उम्र 62 वर्ष ( 2023 के अनुसार ) हैं।

Q : मंसूर अली खान की डेब्यू फिल्म कोंनसी हैं ?

Ans : मंसूर अली खान की डेब्यू फिल्म वेलाई किदाइचुडुचु हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्कर्ष :-

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको “मंसूर अली खान का जीवन परिचय | Mansoor Ali Khan Biography In Hindi” पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें अपनी राय दें और यह भी बताएं कि आपको इस जीवनी से क्या सीखने को मिला साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर करें।

Leave a Comment