राकेश टिकैत का जीवन परिचय | Rakesh Tikait Biography In Hindi

राकेश टिकैत का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, शादी, पत्नी, बच्चे, उम्र, कुल संपत्ति, भारतीय किसान यूनियन नेता के रूप में, विवाद, वर्तमान में चर्चा का कारण ( Rakesh Tikait Biography In Hindi, Wiki, Birth, Education, Family, Marriage, Wife, Children, Age, Net Worth, Kisan Union Leader, Controversy, Current Reason For Fame )

दोस्तों आज हम एक ऐसे व्यक्ति की बात करने वाले हैं, जो कभी आप और हम सभी की तरह एक आम इंसान की था, परंतु 2020 ने इस व्यक्ति को काफी प्रसिद्धि दिला दी। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं भारत के वर्तमान किसान नेता राकेश टिकैत के बारे में, जिन्होंने अपने पिता की तरह ही किसानों का समर्थन देते हुए अपने आप को एक किसान नेता के रूप में समर्पित किया है।

अगर आप राकेश टिकैत के बारे में बहुत कम जानते हैं तो चिंता ना करें। आज हम इस आर्टिकल में उनकी जन्म से लेकर वर्तमान जीवन तक की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इसलिए आप अंत तक बन रहे तो चलिए शुरू करते हैं राकेश टिकैत का जीवन परिचय ( Rakesh Tikait Biography In Hindi ) के बारे में –

Table of Contents

राकेश टिकैत का जीवन परिचय ( Rakesh Tikait Biography In Hindi )

नाम ( Name )राकेश टिकैत
उपनाम ( Nick Name )ज्ञात नहीं
जन्म तारीख ( Birth Date )4 जून 1969
जन्म स्थान ( Birth Place )सिसौली-उत्तर प्रदेश ( भारत )
पेशा ( Profession )किसान
नागरिकता ( Nationality )भारतीय
गृहनगर ( Hometown )सिसौली-उत्तर प्रदेश ( भारत )
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )एमए, एलएलबी
स्कूल ( School )गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल-सिसौली ( उत्तर प्रदेश )
कॉलेज ( College )मेरठ विश्वविद्यालय
धर्म ( Religion )हिंदू
जाति ( Cast )जाट
राशि ( Zodiac )तुला
उम्र ( Age )54 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
लंबाई ( Height )5 फीट 8 इंच
वजन ( Weight )70 किलो
बालों का रंग ( Hair Colour )सफेद और काला
आंखो का रंग ( Eyes Colour )काला
वैवाहिक स्थिति ( Merital Status )विवाहित
कुल संपत्ति ( Net Worth )6 करोड़

राकेश टिकैत कोन हैं ( Who Is Rakesh Tikait )

राकेश टिकट एक किसान नेता है, जो वर्तमान में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता भी है। वे पूर्व में इस संगठन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे हैं, राकेश टिकैत का यह संगठन उत्तर प्रदेश तथा उत्तर भारत के राज्यों में सक्रिय है। राकेश टिकैत 2020 के कृषि नियमों के खिलाफ आंदोलन के कारण चर्चा में आए थे। राकेश टिकैत के बड़े भाई भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष हैं, जबकि राकेश स्वयं इस संगठन के प्रवक्ता और नेता है।

राकेश टिकैत का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Rakesh Tikait Birth and Starting Life )

राकेश टिकैत का जन्म 4 जून 1969 को सिसौली ( उत्तर प्रदेश ) के एक किसान परिवार में हुआ था। राकेश टिकैत के पिता महेंद्र सिंह एक किसान होने के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन संगठन के नेता भी थे। राकेश अपने शुरुआती समय में एक पुलिसकर्मी के रूप में कार्य किया करते थे, परंतु अपने पिता की तरह ही उन्होंने अपनी सरकारी जॉब को छोड़ते हुए भारतीय किसान यूनियन संगठन का हिस्सा बनकर किसानों का साथ दिया। हालांकि उनके बचपन का सपना तो गवर्नमेंट जॉब प्राप्त करना था, जो उन्होंने पूरा भी किया। परंतु किसानों की समस्याओं को देखते हुए और अपने पिता के नक्शे कदम पर आगे बढ़ने के लिए उन्होंने अपना जीवन किसान नेता के रूप में अपनाना पसंद किया।

राकेश टिकैत का परिवार ( Rakesh Tikait Family )

पिता का नाम ( Father’s Nameमहेंद्र सिंह टिकैत
माता का नाम ( Mother’s Name )बालजोरी देवी
भाई का नाम ( Brother’s Name )नरेश टिकैत ( बीकेयू के अध्यक्ष ), सुरेंद्र टिकैत ( चीनी मिल प्रबंधन ), नरेंद्र टिकैत ( किसान )
बहिन का नाम ( Sister’s Name )2 नाम ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम ( Wife’s Name )सुनीता देवी
बेटे का नाम ( Son’s Name )चौधरी चरण सिंह टिकैत
बेटी का नाम ( Daughter’s Name )सीमा, ज्योति

राकेश टिकैत की शिक्षा ( Rakesh Tikait Education )

बात करें राकेश टिकैत की शिक्षा की, तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने जन्म क्षेत्र सिसौली ( उत्तर प्रदेश ) में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद आगे की शिक्षा के लिए उन्होंने मेरठ विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया और वहा से उन्होंने एमए, एलएलबी की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने आगे गवर्नमेंट जॉब की तैयारी के लिए अध्ययन करना शुरू कर दिया, जिसके लिए कुछ ही सालों बाद में वह पुलिस की वैकेंसी के दौरान कांस्टेबल के पद पर चयनित हो गए। गवर्नमेंट जॉब मिल जाने के बाद उन्होंने आगे कोई शिक्षा ग्रहण नहीं की।

राकेश टिकैत का करियर ( Rakesh Tikait Career )

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि राकेश टिकैत ने अपने करियर के शुरुआत में बीकेयू अध्यक्ष बनने के बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने तो एमए तथा एलएलबी की शिक्षा ग्रहण करने के बाद गवर्नमेंट जॉब प्राप्त करते हुए, पहले कांस्टेबल तथा उसके बाद सब इंस्पेक्टर के तौर पर कार्य किया और 1992 से वह अपने पिता की मृत्यु के बाद से भारतीय किसान यूनियन संगठन के नेता और प्रवक्ता के तौर पर कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा उनके करियर में ओर कुछ घटित नहीं हुआ है।

राकेश टिकैत ने छोड़ी सरकारी नौकरी ( Rakesh Tikait Dropped Government Job )

प्रिय पाठक हमने आपको यह पहले भी बताया है, कि उन्होंने अपनी एमए तथा एलएलबी की शिक्षा पूर्ण करने के बाद गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करके कांस्टेबल तथा उसके बाद सब इंस्पेक्टर के तौर पर कार्य किया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब राकेश टिकैत सब-इंस्पेक्टर के तौर पर दिल्ली में तैनात थे, उसी समय उनके पिता महेंद्र सिंह दिल्ली में किसान आंदोलन नेता के तौर पर आंदोलन कर रहे थे।

इस समय जब राकेश टिकैत सब-इंस्पेक्टर के तौर पर वहां तैनात थे, तो वहां की सरकार द्वारा उन पर दबाव बनाया गया कि वह अपने पिता को मनाए कि वे अपने आंदोलन को वापस ले। लेकिन राकेश टिकैत इस बात से सहमत नहीं थे और उन्होंने उनके पिता को समझने की बजाए खुद ही अपने सब-इंस्पेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया। अपने पिता की तरह ही वह भी किसान आंदोलन से जुड़ गए। उसी आंदोलन को डंकल प्रस्ताव हेतु आंदोलन के नाम से जाना गया था।

राकेश टिकैत किसान आंदोलन नेता के रूप में ( Rakesh Tikait Kisan Andolan As a Leader )

राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन संगठन में 1992 से जुड़े हुए हैं। तब से लेकर वर्तमान समय तक वह इसके नेता तथा प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। वह सबसे अधिक चर्चा में तब आय जब वर्तमान केंद्र सरकार ने 2020 में तीन कृषि कानूनों को लागू किया। उनके खिलाफ किसानों के साथ मिलकर उन्होंने काफी बड़ा आंदोलन काफी लंबे समय तक किया, उसके बाद केंद्र सरकार को इन तीनों किसान कानूनों को वापस लेना पड़ा।

इनसे पहले इनके पिता महेंद्र सिंह भी भारतीय किसान यूनियन संगठन के माध्यम से किसानों के लिए कार्य कर रहे थे, अब उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए राकेश टिकैत भी किसानों के लिए कार्य कर रहे हैं, जिसमें वे अभी तक सफल भी रहे हैं। आंदोलन के माध्यम से किसानों के लिए काफी मांगें भी की गई है, जिन्हें हमने आगे दर्शाया है।

राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन की मुख्य मांगें

  • वर्ष 1976 से 1997 तक ऐसे किसान जिनकी भूमि अधिकृत की गई है, उन्हें कम से कम 10% भूमि का मालिकाना हक दिया जाना चाहिए।
  • 2020 के तीनों किसान कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए।
  • किसानों की आबादी जितनी है उतनी ही रहने दी जाए और पीपी एक्ट के तहत केस वापस लिया जाए।
  • फसलों को जलाने की अनुमति देने के लिए प्रदूषण पर अंकुश लगाने वाले कानून से किसानों को बाहर करने की मांग की गई।
  • सेक्टर्स में बने कान्वेंट स्कूल में किसानों के बच्चों का भी प्रवेश हो यह सुनिश्चित किया जाए।

राकेश टिकैत की पसंद और नापसंद ( Rakesh Tikait Like and Dislike )

पसंदीदा खानाछोले-भटूरे
पसंदीदा अभिनेताराज कपूर
पसंदीदा अभिनेत्रीहेमा मालिनी
पसंदीदा खेलकबड्डी
पसंदीदा खिलाड़ीदीपक हुड्डा
पसंदीदा जगहनीदरलैंड
पसंदीदा रंगहरा
नापसंदऑयली फूड

राकेश टिकैत की कुल संपत्ति ( Rakesh Tikait Net Worth )

कुल संपत्ति ( Net Worth )1.5 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रूपयो में ( Net Worth In Indian Rupees )6 करोड़
वार्षिक आय ( Yearly Income )60 लाख
मासिक आय ( Monthly Income )5 लाख
आय स्रोत ( Income Source )खेती, किसान यूनियन नेता पद सैलरी

राकेश टिकैत सोशल मीडिया अकाउंट्स ( Rakesh Tikait Social Media Account )

Instagramक्लिक करें
Facebookक्लिक करें

राकेश टिकैत के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • राकेश टिकैत ने किसानों की सहायता के लिए अपनी सरकारी नौकरी को भी त्याग दिया।
  • वह वर्तमान में बीकेयू ( भारतीय किसान यूनियन संगठन ) के नेता और प्रवक्ता है।
  • राकेश टिकैत ने मेरठ विश्वविद्यालय से एमए तथा एलएलबी की शिक्षा ग्रहण की हुई है।
  • राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन संगठन के नेता बनने से पूर्व पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे।
  • राकेश टिकैत मंदिरों पर विवादित बयान देने के कारण भी चर्चा में रह चुके हैं, जिसके लिए उनके खिलाफ ब्राह्मणों ने आंदोलन भी किया था।

FAQ

Q : राकेश टिकट का जन्म कब और कहां हुआ था ?

Ans : राकेश टिकैत का जन्म 4 जून 1969 को शिशोली ( उत्तर प्रदेश ) में हुआ था।

Q : राकेश टिकैत कितने वर्ष के हैं ?

Ans : राकेश टिकैत 54 वर्ष ( 2023 के अनुसार ) के हैं।

Q : राकेश टिकैत की पत्नी का क्या नाम है ?

Ans : राकेश टिकैत की पत्नी का नाम सुनीता देवी है।

Q : राकेश टिकैत कैसे प्रसिद्ध हुए हैं ?

Ans : राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के नेता बनने के दौरान प्रसिद्ध हुए हैं।

Q : भारतीय किसान यूनियन की मुख्य मांगे क्या थी ?

Ans : इसके बारे में जानकारी आर्टिकल में ऊपर दी गई है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्कर्ष :-

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको “राकेश टिकैत का जीवन परिचय | Rakesh Tikait Biography In Hindi” पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें अपनी राय दें और यह भी बताएं कि आपको इस जीवनी से क्या सीखने को मिला साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर करें।

Leave a Comment