रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय | Randeep Hooda Biography In Hindi

रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, शादी, पत्नी, बच्चे, गर्लफ्रेंड, उम्र, लंबाई, फिल्मी करियर, विवाद, कुल संपत्ति ( Randeep Hooda Biography In Hindi, Wiki, Birth, Education, Family, Marriage, Wife, Children, Girlfriend, Age, Height,Movie Career, Controversy, Net Worth, Current Reason For Fame – Marriage )

दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार के बारे में बताने वाले है, जो की अपनी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वे किसी भी रोल में फिट हो जाते है यही उनकी सबसे बड़ी खासियत हैं। वर्तमान में वह लिन लैशराम के कारण शादी के कारण चर्चा में बने हुए हैं।

आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको उनके जन्म से लेकर फिल्मी करियर तथा वर्तमान जीवन के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी उनके बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल पर अंत तक बने रहे। चलिए शुरू करते हैं भारत और दुनिया के प्रसिद्ध अभिनेता रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय ( Randeep Hooda Biography In Hindi ) के बारे में –

Table of Contents

रणदीप हुड्डा कोन हैं ( Who Is Randeep Hooda )

रणदीप हुड्डा एक अभिनेता हैं, जो बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगह पर अभिनय करते हैं। इसके अलावा वह अभिनय के क्षेत्र में उन कलाकारों की सूची में आते हैं जो की किसी भी तरह के रोल में फीट होते हैं। अभिनेता के अलावा वह एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है क्योंकि वह विभिन्न सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहते हैं।

रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय ( Randeep Hooda Biography In Hindi )

नाम ( Name )रणदीप सिंह हुड्डा
उपनाम ( Nick Name )कोई नहीं
जन्म तारीख ( Birth Date )20 अगस्त 1976
जन्म स्थान ( Birth Place )रोहतक – हरियाणा ( भारत )
पेशा ( Profession )अभिनेता
नागरिकता ( Nationality )नागरिकता
गृहनगर ( Hometown )रोहतक – हरियाणा ( भारत )
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )बिजनेस मैनेजमेंट और मानव संसाधन विकास में मास्टर
स्कूल ( School )मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स ( सोनीपत )
कॉलेज ( College )ऑस्ट्रेलिया से लेकिन नाम ज्ञात नहीं
धर्म ( Religion )हिंदू
जाति ( Cast )ज्ञात नहीं
राशि ( Zodiac )तुला
उम्र ( Age )47 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
लंबाई ( Height )6 फीट
वजन ( Weight )78 किलो
आंखो का रंग ( Eye Colour )काला
बालों का रंग ( Hair Colour )काला
वैवाहिक स्थिति ( Merital Status )विवाहित
कुल संपत्ति ( Net Worth )88 करोड़ रुपए

रणदीप हुड्डा की शिक्षा ( Randeep Hooda Education )

रणदीप हुड्डा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स ( सोनीपत ) से पूरी की। इसके बाद आगे की शिक्षा के लिए वह ऑस्ट्रेलिया चले गए और वहा से अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की। इसके बाद आगे कोई शिक्षा ग्रहण न करते हुए उन्होंने अपने बचपन के सपने को चुनते हुए मॉडलिंग करना शुरू कर दिया।

रणदीप हुड्डा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Randeep Hooda Birth and Starting Life )

रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को रोहतक – हरियाणा ( भारत ) के एक सामान्य परिवार में हुआ था। वह बचपन से ही एक अभिनेता बनना चाहते थे। हालांकि उन्होंने अपने परिवार के कहने पर अपनी स्नातक तक की शिक्षा पूरी की ओर उसके बाद वह मॉडलिंग करने लग गए। उनके पिता नहीं चाहते थे की वह इस क्षेत्र में आए वह तो रणदीप को सी.ए. बनाना चाहते थे, परंतु रणदीप ने अपने पिता की बात न मानते हुए अपने मन की सुनी और आज उसी क्षेत्र में काफी सफल भी हैं।

इसे भी पढ़ें :- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का जीवन परिचय

रणदीप हुड्डा का परिवार ( Randeep Hooda Family )

पिता का नाम ( Father’s Name )रणबीर हुड्डा
माता का नाम ( Mother’s Name )आशा हुड्डा
भाई का नाम ( Brother’s Name )संदीप हुड्डा
बहिन का नाम ( Sister’s Name )अंजली हुड्डा
पत्नी का नाम ( Wife’s Name )लिन लैशराम
बेटे का नाम ( Son’s Name )कोई नहीं
बेटी का नाम ( Daughter’s Name )कोई नहीं

रणदीप हुड्डा की पसंद और नापसंद ( Randeep Hooda Like and Dislike )

पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा खिलाड़ीरोहित शर्मा
पसंदीदा अभिनेतासुनील शेट्टी
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा खानाराजमा-चावल
पसंदीदा जगहपेरिस, ऑस्ट्रेलिया
पसंदीदा रंगहल्का नीला, काला
नापसंदऑयली फूड

रणदीप हुड्डा का फिल्मी करियर ( Randeep Hooda Movie Career )

रणदीप हुड्डा ने अपने करियर की शुरुआत स्नातक करने के बाद कुछ छोटे मोटे काम करके की। इसके कुछ समय बाद उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया साथ ही काफी ओडिसन भी दिया करते थे ताकि किसी तरह से फिल्मों में काम करने का मौका मिले। ये सब करते हुए साल 2001 में मीरा नायर द्वारा बनाई गई फिल्म मानसून वेडिंग से हुड्डा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।

इसके बाद भी रणदीप हुड्डा फिल्में करते रहे लेकिन इतनी खास सफलता उन्हें अभी तक नहीं मिली थी। साल 2010 में आई फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई से इनको अच्छी सफलता मिली। इस फिल्म के बाद इन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज ये हॉलीवुड में भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर चुके हैं। साल 2020 में आई फिल्म एक्सट्रैक्शन से इन्होंने अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत की।

रणदीप हुड्डा की फिल्मे ( Randeep Hooda Movies )

वर्षफिल्म का नामभूमिका
2001मानसून वेडिंगराहुल चड्ढा
2005डीदेशु
2006डरना जरूरी हैअजय दोशी
2007जोखिमसूर्यकांत सातम
2008रु बा रुनिखिल
2009मेरे ख्वाबों में जो आये
कर्म और होली
जय
देव
2010वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबईएसीपी एग्नेल विल्सन/कथावाचक
2011साहेब बीबी और गैंगस्टरललित बबलू
2012जन्नत 2
कॉकटेल
जिस्म 2
नायिका
एसीपी प्रताप रघुवंशी
कुणाल आहूजा
कबीर विल्सन
अंगद पॉल
2013हत्या 3
बॉम्बे टॉकीज
जॉन डे
विक्रम
देव
एसीपी गौतम
2014हाईवे
उंगली
महाबीर भाटी
अभय कश्यप
2015बीबा बॉयजजीत जौहर
2016सरबजीत
सुलतान
सरबजीत सिंह
फतेह सिंह
2018बागी 2लोहा सिंह ढुल
2020लव आज कलराघवेंद्र सिंह/राज
2021राधेराणा
2023उच्च श्रेणी का वकीलनिखिल शर्मा

रणदीप हुड्डा के पुरस्कार ( Randeep Hooda Award )

  • साल 2012 में सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए एक तो अप्सरा फिल्म और एएमपी टेलीविज़न प्रोड्यूसर्स गिल्ट अवॉर्ड और दूसरा अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार दिया गया।
  • साल 2013 और 2014 में लगातार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए स्टारडस्ट पुरस्कार दिया गया।
  • साल 2015 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ट फ़िल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया।
  • साल 2015 में ही नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए स्टारडस्ट पुरस्कार दिया गया।

रणदीप हुड्डा की शादी ( Randeep Hooda Marriage )

रणदीप हुड्डा ने अपनी सबसे लंबे समय तक टिकने वाली गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से 29 नवंबर 2023 को शादी कर ली हैं। शादी मणिपुर राज्य में वहा के रीति रिवाज के अनुसार की गई हैं। रणदीप हुड्डा ने 11 दिसंबर को अपने फिल्मी दुनिया के सितारों को शादी की पार्टी दी है और इन दिनों रणदीप हुड्डा अपनी शादी को लेकर जी काफी चर्चा में बने हुए हैं।

रणदीप हुड्डा की कुल संपत्ति ( Randeep Hooda Net Worth )

कुल संपत्ति ( Net Worth )10 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रूपयो में ( Net Worth In Indian Rupees )88 करोड़ रुपए
वार्षिक आय ( Yearly Income )24 करोड़ रुपए
मासिक आय ( Monthly Income )2 करोड़ रुपए
आय स्रोत ( Income Source )फिल्म से, ब्रांड प्रमोशन, मॉडलिंग

रणदीप हुड्डा के विवाद ( Randeep Hooda Controversy )

रणदीप हुड्डा अपने करियर में कई बार विवादों में रहे हैं। पहली बार तो वह साल 2011 के समय उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर टिप्पणी करने के कारण विवादों में रहे जिसके लिए उन्हें बाद में माफी भी मांगनी पड़ी। दूसरी बार वह ऑस्ट्रेलिया में थे तो वही से उन्होंने भारत के लिए नस्लवादी टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रॉलिंग किया गया था। हालांकि बाद में उन्होंने इस पर बचाव करते हुए कहा की उनका आर्टिकल पोस्ट करना नस्लवादी नहीं था। इस तरह से वह कई बार विवादों में रहे।

रणदीप हुड्डा के सोशल मीडिया अकाउंट्स ( Randeep Hooda Social Media Account )

Instagramक्लिक करें
Facebookक्लिक करें
Twitterक्लिक करें

रणदीप हुड्डा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के बीच 10 वर्ष का अंतर हैं, जो एक दूसरे से विवाह कर चुके हैं।
  • रणदीप हुड्डा स्कूल के समय में काफी शरारती हुआ करते थे इसलिए उनके दोस्त उन्हें रणदीप डॉन हुड्डा कहकर बुलाते थे।
  • रणदीप हुड्डा अपनी पढ़ाई के लिए आस्ट्रेलिया गए थे और जरुरूत पढ़ने पर उन्होंने वह वेटर, टैक्सी ड्राइवर और होटल में भी कार्य किया।
  • रणदीप हुड्डा को खेलों में काफी रुचि थी परंतु बाद में उन्होंने अभिनय करने के लिए सब छोड़ दिया।
  • रणदीप हुड्डा ने अपनी फिल्म हाईवे के लिए गुजरी भाषा सीखी थी।

FAQ

Q : रणदीप हुड्डा का जन्म कब और कहां हुआ था ?

Ans : रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को रोहतक – हरियाणा ( भारत ) में हुआ था।

Q : रणदीप हुड्डा की उम्र कितनी हैं ?

Ans : रणदीप हुड्डा की उम्र 47 वर्ष ( 2023 के अनुसार ) हैं।

Q : रणदीप हुड्डा कोन हैं ?

Ans : रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के एक अभिनेता हैं।

Q : रणदीप हुड्डा की पत्नी का नाम क्या हैं ?

Ans : रणदीप हुड्डा की पत्नी का नाम लिन लैशराम हैं।

Q : रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड में किस फिल्म से डेब्यू किया था ?

Ans : रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड में साल 2001 में मानसून वेडिंग फिल्म से डेब्यू किया था।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्कर्ष :-

में उम्मीद करता हूं कि आपको “रणदीप हुड्डा का जीवन परिचय | Randeep Hooda Biography In Hindi” पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें अपनी राय दें और यह भी बताएं कि आपको इस जीवनी से क्या सीखने को मिला साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर करें।

Leave a Comment