रोहित शर्मा का जीवन परिचय | Rohit Sharma Biography In Hindi

रोहित शर्मा का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, शादी, पत्नी, बच्चे, गर्लफ्रेंड, क्रिकेट करियर, आयु, लंबाई, कप्तान के तौर पर, कुल संपत्ति, विवाद, सफलता की कहानी ( Rohit Sharma Biography In Hindi, Wiki, Birth, Education, Family, Meerid Life, Wife, Children, Girlfriend, Cricket Career, Age, Height, As a Captain, Net Worth, Controversy, Success Story )

दोस्तों आज हम जिस व्यक्ति की जीवनी के बारे में बात करेंगे वह अपनी पहचान के मोहताज नहीं है उनके बारे में आपने कहीं ना कहीं सुना या पढ़ा होगा आज हम आपको उनके बारे में और भी कुछ अधिक जानकारियां देने वाले हैं तो आर्टिकल के अंत तक बने रहिए।

दोस्तों हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा की जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है उनके नाम डेरो रिकॉर्ड हैं उन्होंने वनडे में भी पूरी दुनिया में एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हैं।

रोहित शर्मा भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी होने के साथ-साथ कप्तान भी है इसके अलावा वह आईपीएल में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान और खिलाड़ी है आज हम आपको उन्हीं के जीवन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है तो चलिए शुरू करते है रोहित शर्मा का जीवन परिचय ( Rohit Sharma Biography In Hindi ) के बारे में –

Table of Contents

रोहित शर्मा का जीवन परिचय ( Rohit Sharma Biography In Hindi )

नाम ( Name )रोहित शर्मा
उपनाम ( Nick Name )हिटमैन
जन्म तारीख ( Birth Date )30 अप्रैल 1987
जन्म स्थान ( Birth Place )नागपुर-महाराष्ट्र ( इंडिया )
पेशा ( Profession )भारतीय क्रिकेटर
भूमिका ( Role )ओपनर बल्लेबाज
नागरिकता ( Nationality )भारतीय
गृहनगर ( Hometown )नागपुर-महाराष्ट्र ( इंडिया )
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )12वीं पास
स्कूल ( School )स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट स्कूल ( मुंबई ), ज्युनियर कॉलेज ( मुंबई ), लेडी वेलांकन्नी हाई स्कूल ( मुंबई )
कॉलेज ( College )कोई नहीं
कोच ( Coach )दिनेश लाड
जर्सी नंबर ( Jarsi Number )45
शारीरिक संरचना ( Body Structure )छाती: 40
कमर: 31
बाइसऐप्स: 12
उम्र ( Age )36 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
लंबाई ( Height )5 फीट 8 इंच
वजन ( Weight )72 किलो
आंखो का रंग ( Eyes Colour )काला
बालों का रंग ( Hair Colour )काला
राशि ( Zodiac )वृषभ
वैवाहिक स्थिति ( Merital Status )विवाहित
कुल संपत्ति ( Net Worth )216 करोड़

रोहित शर्मा कौन है ( Who Is Rohit Sharma )

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के एक जाने-माने खिलाड़ी हैं, जो 2007 से वर्तमान समय तक भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। वह एक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। वह भारतीय टीम में ओपनर बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा वर्तमान में वह भारतीय टीम के सभी प्रारूपों के कप्तान भी है।

रोहित शर्मा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Rohit Sharma Birth and Starting Life )

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर-महाराष्ट्र ( भारत ) के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। रोहित को बचपन से ही उनके आइडल क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को देखते हुए क्रिकेटर बनने की इच्छा हुई और उन्होंने इसके लिए बहुत ही कम उम्र से अभ्यास करना शुरू कर दिया।

अपने बचपन के कुछ समय तो वह माता-पिता के साथ रहे परंतु थोड़े समय बाद में ही बोरीवली अपने दादा-दादी के साथ रहने लगे, क्योंकि उनकी क्रिकेट अकादमी उनके घर से काफी दूर होने और माता-पिता की अधिक आय न होने के कारण वह अपने दादा-दादी के पास रहने लगे जो कि अकादमी के नजदीकी ही रहा करते थे। यही पर रोहित के दादा-दादी के साथ चाचा-चाची भी रहा करते थे और वही रोहित का लालन-पालन किया करते थे।

रोहित शर्मा का परिवार ( Rohit Sharma Family )

पिता का नाम ( Father’s Name )गुरुनाथ शर्मा
माता का नाम ( Mother’s Name )पूर्णिमा शर्मा
भाई का नाम ( Brother’s Name ) विशाल शर्मा
बहिन का नाम ( Sister’s Name )ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम ( Wife’s Name )रितिका सजदेह
बेटे का नाम ( Son’s Name )कोई नहीं
बेटी का नाम ( Daughter’s Name )समायरा शर्मा

रोहित शर्मा की शिक्षा ( Rohit Sharma Education )

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने क्रिकेट में अधिक रुचि होने के कारण पढ़ाई को ज्यादा समय नहीं दिया और 12वीं कक्षा पूर्ण करने के बाद उन्होंने आगे कोई शिक्षा ग्रहण नहीं की तथा अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगा दिया। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और ज्युनियर कॉलेज-मुंबई और आवर लेडी वेलांकन्नी हाई स्कूल-मुंबई से प्राप्त की है।

रोहित शर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर ( Rohit Sharma Domestic Cricket Career )

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत देवधर ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ पश्चिम क्षेत्र के लिए खेलते हुए की, परंतु इस मैच में रोहित शर्मा कुछ ज्यादा कर नहीं पाए। उसके बाद उत्तरी क्षेत्र के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 145 रनों की शानदार पारी खेली, इस पारी के बाद रोहित शर्मा काफी सुर्खियों में आ गए और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुन लिया गया।

लगातार अच्छे प्रदूषण के कारण साल 2006 में उन्हें न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ इंडिया ए में चुन लिया गया। उसी साल इन्हें रणजी ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला परंतु प्रारंभिक कुछ मैचों में असफलताओं के बाद गुजरात और बंगाल के खिलाफ क्रमशः दोहरा शतक और अर्द्धशतक लगाकर फिर से चयनकर्ताओं प्रभावित किया। इनके लगातार अच्छे खेल के कारण साल 2014 में इन्हें मुंबई रणजी टीम का कप्तान भी बना दिया गया।

रोहित शर्मा का आईपीएल क्रिकेट करियर ( Rohit Sharma IPL Cricket Career )

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को साल 2008 में आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। वर्ष 2008 में उन्हें डेक्कन चार्जर्स टीम द्वारा 7 लाख 50 हजार अमेरिकन डॉलर में खरीदा गया। अपने पहले ही आईपीएल सीजन में रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 404 रनों के साथ ऑरेंज कैप प्राप्त की।

इसके बाद 2011 में उन्हें मुंबई इंडियंस टीम ने दो मिलियन अमेरिकन डॉलर में खरीद लिया। मुंबई टीम में रोहित शर्मा रिकी पोंटिंग के संन्यास के बाद बतौर कप्तान शामिल हुए। उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 की आईपीएल ट्रॉफी जीती। आईपीएल में चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद वह सबसे सफल कप्तान साबित हुए।

रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ( Rohit Sharma International Cricket Career )

रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2006 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से की थी, परंतु इस मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।

इसके बाद 19 सितंबर 2007 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, यहां भी उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

6 नवंबर 2013 को रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। जहां उन्होंने 177 रन बनाए थे, जो की शिखर धवन के बाद एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट पदार्पण पर दूसरा सर्वोच्च स्कोर हैं।

रोहित शर्मा की उपलब्धियां/पुरस्कार ( Rohit Sharma Achivement/Award )

  • अर्जुन पुरस्कार – 2015
  • मेजर ध्यानचंद खेल रत्न – 2020
  • आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ़ द ईयर – 2019
  • नवंबर 2020 में उन्हें आईसीसी मेंस ओडीआई और टी-20 क्रिकेट ऑफ़ द डिकेड अवार्डस के लिए नामांकित किया गया था।
  • आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर – 2021

रोहित शर्मा के रिकार्ड्स ( Rohit Sharma Record )

  • 2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्डकप में रोहित शर्मा ने पांच शतक लगाए। ऐसा करके विश्वकप के एक संस्करण में पांच शतक बनाने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं।
  • सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने यह रन श्रीलंका ( 264, 208 ) और ऑस्ट्रेलिया ( 209 ) के खिलाफ बनाए थे।
  • बतौर कप्तान चेन्नई सुपरकिंग्स के महेंद्र सिंह धोनी के बाद मुंबई इंडियंस टीम को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम ही है।
  • रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
  • रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिस गेल के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के ( 554 ) लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम ही हैं।

रोहित शर्मा के अफेयर्स ( Rohit Sharma Affairs )

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ब्रिटिश मॉडल और अभिनेत्री सोफिया हयात के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। उनका यह रिलेशनशिप सोशल मीडिया पर काफी छा गया था, परंतु बाद में यह एकमात्र अफवाह निकली। इसके बाद रोहित शर्मा रितिका सजदेह के साथ रिलेशनशिप में रहे, जिसके लिए भी वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे। इन दोनों अफेयर्स के अलावा रोहित शर्मा के ओर कोई अफेयर्स नहीं रहे।

रोहित शर्मा की शादी ( Rohit Sharma Marriage )

रोहित शर्मा का ब्रिटिश मॉडल और अभिनेत्री सोफिया हयात से रिलेशन खत्म होने के बाद, रितिका सजदेह के साथ काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप रहा। उसके बाद रोहित शर्मा ने रितिक सजदेह के साथ 2015 में शादी कर ली। रितिका काफी अच्छे परिवार से संबंध रखती हैं, वर्तमान में वह अपने भाई की कंपनी कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट मैं सपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्य करती है।

रोहित शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट्स ( Rohit Sharma Social Media Account )

Instagramक्लिक करें
Facebookक्लिक करें
Twitterक्लिक करें

रोहित शर्मा की पसंद और नापसंद ( Rohit Sharma Like and Dislike )

पसंदीदा खानाआलू पराठा, राजमा-चावल
पसंदीदा अभिनेताऋतिक रोशन, अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्रीकरीना कपूर, मेगन फॉक्स
पसंदीदा खेलक्रिकेट, फुटबॉल
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर, रोनाल्डो
पसंदीदा जगहपेरिस, स्वीटजरलैंड
पसंदीदा रंगहल्का नीला, सफेद
नापसंदऑयली फूड

रोहित शर्मा की कुल संपत्ति ( Rohit Sharma Net Worth )

कुल संपत्ति ( Net Worth )27 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रूपयो में ( Net Worth In Indian Rupees )216 करोड़
वार्षिक आय ( Yearly Income )30 करोड़
मासिक आय ( Monthly Income )2.5 करोड़ ( लगभग )
आय स्रोत ( Income Source )क्रिकेट मैच फीस, ईनामी राशि, आईपीएल नीलामी, ब्रांड प्रमोशन

रोहित शर्मा के बारे में जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • रोहित शर्मा की मातृभाषा तेलुगू है क्योंकि वह तेलुगू परिवार में पैदा हुए थे।
  • रोहित शर्मा के माता-पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह बचपन से ही अपने दादा-दादी के साथ बोरीवली में रहते थे। यहीं पर उनके चाचा-चाची भी रहते थे, जो इनका लालन-पालन किया करते थे।
  • उन्होंने एक बार कहा था कि वह ब्रेट ली के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
  • रोहित शर्मा को उनकी हार्ड हीटिंग क्षमता के लिए “द हिटमैन” के नाम से जाना जाता है।
  • रोहित शर्मा पशु कल्याण अभियानों के सक्रिय समर्थक हैं, वह डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के आधिकारिक राइनो राजदूत है।

FAQ

Q : रोहित शर्मा का जन्म कब और कहां हुआ था ?

Ans : रोहित शर्मा का जन्म 13 अप्रैल 1987 को नागपुर-महाराष्ट्र ( भारत ) में हुआ था।

Q : रोहित शर्मा की उम्र कितनी है ?

Ans : रोहित शर्मा की उम्र 36 वर्ष ( 2023 के अनुसार ) है।

Q : रोहित शर्मा की पत्नी का क्या नाम है ?

Ans : रोहित शर्मा की पत्नी का नाम रितिका सजदेह है।

Q : रोहित शर्मा की बेटी का क्या नाम है ?

Ans : रोहित शर्मा की बेटी का नाम समायरा शर्मा है।

Q : रोहित शर्मा की नेटवर्थ कितनी है ?

Ans : रोहित शर्मा की नेटवर्थ 216 करोड़ रुपए ( 2023 के अनुसार ) हैं।

Q : रोहित शर्मा कौन है ?

Ans : रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है, इसके अलावा वह भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेटो के कप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान है।

निष्कर्ष :-

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको “रोहित शर्मा का जीवन परिचय | Rohit Sharma Biography In Hindi” पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें अपनी राय दें और यह भी बताएं कि आपको इस जीवनी से क्या सीखने को मिला साथ ही सपने सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर करें।

Leave a Comment