संदीप लामिछाने का जीवन परिचय | Sandeep Lamichhane Biography In Hindi

संदीप लामिछाने का जीवन परिचय, जीवनी, दुष्कर्म के आरोप में सजा, ताजा खबर, क्रिकेट करियर, कुल संपत्ति, विवाद , गर्लफ्रेंड ( Sandeep Lamichhane Biography In Hindi, Wiki, Birth, Education, Family, Marriage, Wife, Children, Girlfriend, Age, Height, Cricket Career, IPL Cricket Career, Latest News, Net Worth, Controversy )

दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको नेपाल टीम के क्रिकेटर संदीप लामिछाने के बारे में बताने वाले हैं, जो वर्तमान में दुष्कर्म के केस में दोषी पाए जाने के कारण चर्चा में बने हुए हैं। वह अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल और आईपीएल में दिल्ली की टीम से खेलते है। इसके अलावा भी वह दुनिया की अलग-अलग लीग में खेलते हुए देखे जाते हैं।

आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको उनके जन्म से लेकर क्रिकेटर बनने तथा वर्तमान जीवन तक की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी उनके बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल पर अंत तक बने रहे। चलिए शुरू करते हैं हमारे आज का आर्टिकल संदीप लामिछाने का जीवन परिचय ( Sandeep Lamichhane Biography In Hindi ) के बारे में –

Table of Contents

संदीप लामिछाने कोन हैं ( Who Is Sandeep Lamichhane )

संदीप लामिछाने एक क्रिकेटर हैं, जो नेपाल देश के लिए खेलते हैं, जहां पर वह मुख्य तौर पर एक स्पिन गेंदबाज के रूप में अपनी भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में दिल्ली की टीम से साल 2018-2019 के सीजन में खेल चुके हैं। इसके अलावा भी वह बांग्लादेश, दुबई आदि देशों के लीग में भी खेलते हैं।

संदीप लामिछाने का जीवन परिचय ( Sandeep Lamichhane Biography In Hindi )

नाम ( Name )संदीप लामिछाने
उपनाम ( Nick Name )रेतीले
जन्म तारीख ( Birth Date )2 अगस्त 2000
जन्म स्थान ( Birth Place )स्यांजा ( नेपाल )
पेशा ( Profession )क्रिकेटर
गेंदबाजी का तरीका ( Bowling Style )दाए हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज
बल्लेबाजी का तरीका ( Batting Style )दाहिने हाथ के बल्लेबाज
कोच ( Coach )पुड्डु दासनायके
नागरिकता ( Nationality )नेपाली
गृहनगर ( Hometown )स्यांजा ( नेपाल )
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )हाई स्कूल
स्कूल ( School )ज्ञात नहीं
कॉलेज ( College )ज्ञात नहीं
धर्म ( Religion )धर्म
जाति ( Cast )ज्ञात नहीं
राशि ( Zodiac )कुंभ
उम्र ( Age )23 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
लंबाई ( Height )5 फीट 7 इंच
आंखो का रंग ( Eye Colour )काला
बालों का रंग ( Hair Colour )काला
वैवाहिक स्थिति ( Merital Status )अविवाहित
कुल संपत्ति ( Net Worth )40 करोड़ रुपए

संदीप लामिछाने का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Sandeep Lamichhane Birth and Starting Life )

संदीप लामिछाने का जन्म 2 अगस्त 2000 को स्यांजा ( नेपाल ) में एक साधारण परिवार में हुआ था। संदीप ने बचपन से ही क्रिकेटर बनने की सोच ली थी, इसलिए बहुत कम उम्र में खेलना शुरू कर दिया था। संदीप को बचपन से उनके माता-पिता ने काफी सपोर्ट किया था। संदीप ने क्रिकेट के लिए ज्यादा पढ़ाई भी नही की, उन्होंने हाई स्कूल के बाद कोई शिक्षा ग्रहण नहीं की ओर अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगा दिया।

संदीप लामिछाने की शिक्षा ( Sandeep Lamichhane Education )

संदीप लामिछाने की शिक्षा के बारे में कोई ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। केवल इतना पता है की उन्होंने क्रिकेट के लिए 12वीं कक्षा तक की ही पढ़ाई की थी। बाकी की जानकारी उपलब्ध होने पर इसी आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचा दी जायेगी।

संदीप लामिछाने की कुल संपत्ति ( Sandeep Lamichhane Net Worth )

कुल संपत्ति ( Net Worth )5 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रूपयो में ( Net Worth In Indian Rupees )40 करोड़ रुपए
वार्षिक आय ( Yearly Income )48 लाख रुपए
मासिक आय ( Monthly Income )4 लाख रुपए
आय स्रोत ( Income Source )क्रिकेट सैलरी, ईनामी राशि, ब्रांड प्रमोशन, आईपीएल नीलामी से

इसे भी पढ़ें :- समर सिंह ( भोजपुरी गायक ) का जीवन परिचय

संदीप लामिछाने का परिवार ( Sandeep Lamichhane Family )

पिता का नाम ( Father’s Name )चंदर नारायण लामिछाने
माता का नाम ( Mother’s Name )कोपिला देवी
भाई का नाम ( Brother’s Name )कोई नहीं
बहिन का नाम ( Sister’s Name )ज्ञात नहीं
गर्लफ्रेंड का नाम ( Girlfriend’s Name )ज्ञात नहीं

संदीप लामिछाने का घरेलू क्रिकेट करियर ( Sandeep Lamichhane Domestic Cricket Career )

संदीप लामिछाने ने साल 2016 में नामीबिया के खिलाफ 2015-2017 आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप में लिस्ट ए क्रिकेट में पदार्पण किया। इससे पहले वह नेपाल अंडर-19 टीम से भी खेल चुके थे। अंडर-19 के लिए खेलते हुए अपने दूसरे मैच में हैट्रिक लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा साथ ऐसा करने वाले पांचवे खिलाड़ी इस प्रारूप में बन गए। इसके अलावा उन्हें अपने घरेलू क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइक क्लार्क से एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें सिडनी स्थित वेस्टर्न सबर्ब्स डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट क्लब से खेलने का मौका दिया गया।

संदीप लामिछाने का आईपीएल क्रिकेट करियर ( Sandeep Lamichhane IPL Cricket Career )

संदीप लामिछाने ने आईपीएल में मात्र एक सीजन साल 2018 में दिल्ली की टीम से खेला था। इसके साथ ही वह पहले नेपाल खिलाड़ी बने जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें किसी भी सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने दिल्ली से खेलते हुए पूरे सीजन के 9 मैचों में 13 विकेट प्राप्त किए थे।

संदीप लामिछाने का अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ( Sandeep Lamichhane International Cricket Career )

  • संदीप लामिछाने ने साल 2018 के जुलाई महीने में नीदरलैंड के खिलाफ नेपाल के लिए अपना अन्तरराष्ट्रीय टी-20 डेब्यू किया था।
  • टी-20 में अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें अगस्त 2018 में नेपाल के लिए ही खेलते हुए नीदरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया।
  • संदीप लामिछाने ने अभी तक नेपाल टीम से अपना अन्तरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू नहीं किया हैं। उम्मीद है जल्द ही वह अपना टेस्ट डेब्यू भी कर लेंगे।
प्रारूपमैचविकेटइकोनॉमी
वनडे511124.37
टी-2052986.29
टेस्ट

संदीप लामिछाने की पसंद और नापसंद ( Sandeep Lamichhane Like and Dislike )

पसंदीदा अभिनेतापॉल शाह
पसंदीदा अभिनेत्रीनम्रता श्रेष्ठ
पसंदीदा खानाराजमा-चावल
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा खिलाड़ीशेन वॉर्न, सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा रंगनीला, काला
पसंदीदा जगहदुबई, हांगकांग
नापसंदऑयली फूड

संदीप लामिछाने के बारे में ताजा खबर ( Sandeep Lamichhane Trending News )

संदीप लामिछाने वर्तमान में दुष्कर्म के आरोप में सजा के कारण चर्चा में बने हुए हैं। उनके ऊपर आरोप है की उन्होंने 17 वर्षीय लड़की के साथ ऐसी हरकत की हैं, हालांकि पाटन कोर्ट ने ये भी कहा है की वारदात के समय लड़की नाबालिक नहीं थी। लड़की के घर वालो ने नाबालिक के हवाले से ये कैसे दर्ज किया था। फिलहाल संदीप जमानत के द्वारा अभी जेल से बाहर हैं। इस मामले पर अंतिम फैसला 12 जनवरी को कोर्ट के द्वारा दिया जायेगा।

संदीप लामिछाने के सोशल मीडिया अकाउंट्स ( Sandeep Lamichhane Social Media Account )

Instagramक्लिक करें
Facebookक्लिक करें
Twitterक्लिक करें

संदीप लामिछाने के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण रोचक बिंदु –

  • संदीप लामिछाने दुनिया के सबसे बड़े लीग आईपीएल में भी साल 2018 में दिल्ली टीम से खेल चुके हैं।
  • संदीप लामिछाने ने मात्र 9 वर्ष की आयु में ही खेलना शुरू कर दिया था।
  • संदीप लामिछाने आईपीएल के अलावा दुनिया की सभी क्रिकेट लीग में भाग लेते हैं।
  • संदीप लामिछाने साल 2023 में दुष्कर्म के मामले में दोषी पाए गए हैं।
  • संदीप लामिछाने नेपाल टीम के एकमात्र खिलाड़ी है जिनको दुनिया के सभी बड़े टूर्नामेंट में इतनी कम उम्र खेलने का अनुभव प्राप्त हैं।

FAQ

Q : संदीप लामिछाने कोन हैं ?

Ans : संदीप लामिछाने एक क्रिकेटर हैं, जो नेपाल देश के लिए तीनों ही प्रारूपों में खेलते हैं।

Q : संदीप लामिछाने का जन्म कब और कहां हुआ था ?

Ans : संदीप लामिछाने का जन्म 2 अगस्त 2000 को स्यांजा ( नेपाल ) में हुआ था।

Q : संदीप लामिछाने की उम्र कितनी हैं ?

Ans : संदीप लामिछाने की उम्र 23 वर्ष ( 2023 के अनुसार ) हैं।

Q : संदीप लामिछाने की गर्लफ्रेंड का नाम क्या हैं ?

Ans : संदीप लामिछाने की वर्तमान में कोई गर्लफ्रेंड नहीं हैं।

Q : संदीप लामिछाने वर्तमान में किस कारण से चर्चा में बने हुए हैं ?

Ans : संदीप लामिछाने वर्तमान में दुष्कर्म के केस में आरोपी पाए जाने के कारण चर्चा में बने हुए हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्कर्ष :-

में उम्मीद करता हूं कि आपको “संदीप लामिछाने का जीवन परिचय | Sandeep Lamichhane Biography In Hindi” पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें अपनी राय दें और यह भी बताएं कि आपको इस जीवनी से क्या सीखने को मिला साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर करें।

Leave a Comment