शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय|Shardul Thakur Biography In Hindi

शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, शादी, पत्नी, बच्चे, गर्लफ्रेंड, उम्र, लंबाई, क्रिकेट करियर, विवाद, आईपीएल टीम, कुल संपत्ति, वर्तमान में प्रसिद्धि का कारण ( Shardul Thakur Biography In Hindi, Wiki, Birth, Education, Family, Marriage, Wife, Children, Girlfriend, Age, Height, Cricket Career, Controversy, IPL Team, Net Worth, Current Reason For Fame )

दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम भारतीय टीम के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के बारे में बात करने वाले हैं, जो भारतीय टीम के लिए तीनों ही प्रारूपों में मुख्य गेंदबाज के रूप में अपनी भूमिका निभाते हैं। साथ ही कभी-कभी अपनी बल्लेबाजी का भी प्रदर्शन दिखाते हैं। कैसे? मिडिल क्लास परिवार से होने के बावजूद भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम तक का सफर तय किया। कैसे? उन्होंने क्रिकेट सीखने के लिए अपने घर से काफी दूरी तक का सफर तय करते हुए रोज क्रिकेट का अभ्यास किया।

आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको उनके जन्म से लेकर क्रिकेट करियर तथा वर्तमान जीवन तक की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी क्रिकेट के शौकीन है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको भी पता चल सके कि जिन क्रिकेटर्स को हम काफी दौलत शोहरत के साथ साथ काफी नाम कमाते हुए देखते है वह अपने जीवन में संघर्ष कितना करते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय ( Shardul Thakur Biography In Hindi ) के बारे में –

Table of Contents

शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय ( Shardul Thakur Biography In Hindi )

नाम ( Name )शार्दुल नरेंद्र ठाकुर
उपनाम ( Nick Name )पालघर एक्सप्रेस
जन्म तारीख ( Birth Date )16 अक्टूबर 1991
जन्म स्थान ( Birth Place )पालघर – महाराष्ट्र ( भारत )
पेशा ( Profession )क्रिकेटर
गेंदबाजी का तरीका ( Bowling Style )दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
बल्लेबाजी का तरीका ( Batting Style )दाएं हाथ के बल्लेबाज
नागरिकता ( Nationality )भारतीय
गृहनगर ( Hometown )पालघर – महाराष्ट्र ( भारत )
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )स्नातक
स्कूल ( School )आनंद आश्रम कॉन्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल-पालघर ( मुंबई )
स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल -पालघर ( मुंबई )
कॉलेज ( College )मुंबई विश्वविद्यालय -महाराष्ट्र ( भारत )
कोच ( Coach )दिनेश लाड
जर्सी नंबर ( Jersey Number )54
राशि ( Zodiac )तुला
धर्म ( Religion )हिंदू
जाति ( Cast )राजपूत
उम्र ( Age )32 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
लंबाई ( Height )5 फीट 8 इंच
वजन ( Weight )68 किलो
आंखो का रंग ( Eye Colour )काला
बालों का रंग ( Hair Colour )काला
वैवाहिक स्थिति ( Merital Status )विवाहित
कुल संपत्ति ( Net Worth )56 करोड़

शार्दुल ठाकुर कोन हैं ( Who Is Shardul Thakur )

शार्दुल ठाकुर भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी है, जो दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज तथा बल्लेबाज है। वह भारतीय टीम के तीनों ही प्रारूपों में एक महत्वपूर्ण गेंदबाज के रूप में अपनी भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेलते हैं, लेकिन 2023 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए। आईपीएल में भी वह मुख्यत: तेज गेंदबाज के रूप में ही अपनी भूमिका निभाते हैं। बल्ले से तो उनकी बारी कभी-कभार ही आती हैं।

शार्दुल ठाकुर का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Shardul Thakur Birth and Starting Life )

भारतीय टीम के मध्यम तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को पालघर ( महाराष्ट्र ) के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ थ। शार्दुल बचपन से क्रिकेटर बनना चाहते थे, इसीलिए उनका पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं था। फिर भी उन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की थी।

उसके बाद अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगा दिया। वह बचपन में काफी हेल्दी हुआ करते थे जिसके कारण उनको अपने क्रिकेट अभ्यास में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। अपने वजन को कम करने के लिए उन्हें क्रिकेट प्रैक्टिस के अलावा काफी दौड़ भी करनी पड़ती थी जिससे की वह अपने शरीर को फिट कर सके। इसके अलावा उन्हें बचपन से ऐसी कोई आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि उनके पिताजी इतना तो ठीक-ठाक कमा लेते थे कि वह शार्दुल को क्रिकेटर बना सके।

इसे भी पढ़ें :- रोहित शर्मा का जीवन परिचय

शार्दुल ठाकुर का परिवार ( Shardul Thakur Family )

पिता का नाम ( Father’s Name )नरेंद्र ठाकुर
माता का नाम ( Mother’s Name )हंसा ठाकुर
भाई का नाम ( Brother’s Name )कोई नहीं
बहिन का नाम ( Sister’s Name )एक बहिन लेकिन नाम ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम ( Wife’s Name )मिताली पारुलकर
बेटे का नाम ( Son’s Name )कोई नहीं
बेटी का नाम ( Daughter’s Name )कोई नहीं

शार्दुल ठाकुर की शिक्षा ( Shardul Thakur Education )

शार्दुल ठाकुर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दो विद्यालयों से प्राप्त की। सबसे पहले तो उन्होंने आनंद आश्रम कॉन्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल-पालघर ( महाराष्ट्र ) से कुछ वर्ष तक शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद आगे की कक्षाओं के लिए उन्होंने स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल-पालघर ( महाराष्ट्र ) में ही प्रवेश लिया, जहां से उन्होंने अपनी 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद आगे की शिक्षा के लिए उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय ( महाराष्ट्र ) में प्रवेश लिया और वहां से अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने आगे कोई शिक्षा ग्रहण न करते हुए अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगा दिया।

शार्दुल ठाकुर का घरेलू क्रिकेट करियर ( Shardul Thakur Domestic Cricket Career )

शार्दुल ठाकुर ने नवंबर 2012 में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई के लिए रणजी खेलते हुए अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की। उनका यह सीजन कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने 9.0 की औसत से रन देते हुए मात्र चार विकेट लिए। इसकी माधुरी दीक्षित 2013-14 में भी ने खेलने का मौका मिला इस बार उनका प्रदर्शन शानदार रहा उन्होंने इस सीजन में 27 विकेट प्राप्त की।

इसके बाद से लगातार हर सीजन उनके लिए अच्छा रहा 2015-16 के सीजन में दोनों ने सौराष्ट्र के खिलाफ आठ विकेट प्राप्त किया और उसी के कारण उनकी टीम मुंबई ने 41वां फाइनल का खिताब जीता। उनके इस तरह से लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2017 में भारतीय टीम से खेलने का मौका दिया गया।

शार्दुल ठाकुर का आईपीएल क्रिकेट करियर ( Shardul Thakur IPL Cricket Career )

शार्दुल ठाकुर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब से की थी, परंतु अपने पहले और दूसरे सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद साल 2016 में उन्हें एक मैच में ही खेलने का मौका मिला लेकिन उन्होंने हार नहीं माने और इस विश्वास के साथ अपनी गेंदबाजी से कोशिश करते रहे की एक दिन उन्हें आईपीएल के सभी मैचेज खेलने का मौका मिलेगा।

वर्ष 2017 में उन्हें राइजिंग पुणे ने खरीदा और इस बार उन्हें 12 मैचों में खेलने का मौका मिला जिनमें उन्होंने 12 विकेट प्राप्त किए। उसके बाद साल 2017 के प्रदर्शन के कारण 2018 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया जहां उन्होंने साल 2022 तक खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने काफी अच्छी रकम के साथ खरीद लिया। यहां उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2017 में ही भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम से खेलने का मौका मिल गया।

आईपीएल आंकड़े –

वर्षमैचविकेट
2014
2015
201611
20171211
20181316
2019108
2020910
20211621
20221415
2023117

शार्दुल ठाकुर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ( Shardul Thakur International Cricket Career )

शार्दुल ठाकुर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से की थी। हालंकि इसके पहले भी उन्हें 2016 में टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, पर वहा एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला। इसके बाद साल 2018 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया जहा उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन देते हुए एक विकेट प्राप्त किया।

शार्दुल ने अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था, लेकिन उस मैच में चोट के कारण उन्होंने मात्र 2 ओवर ही गेंदबाजी की थी। उसके बाद जब भी उन्हें खेलने का मौका मिला उन्होंने है बार अच्छा प्रदर्शन किया, जिस कारण से उन्हें 2021 के टी-20 वर्ल्डकप में भी खेलने का मौका मिला था। वर्तमान में भी वह 2023 के वर्ल्डकप के लिया टीम में शामिल हैं।

बल्लेबाजी आंकड़े –

प्रारूपमैचरनऔसत
टेस्ट1030520.3
वनडे4732917.3
टी-20256923.0

गेंदबाजी आंकड़े –

प्रारूपमैचविकेटइकोनोमी
टेस्ट10303.50
वनडे47656.22
टी-2025339.15

शार्दुल ठाकुर की पसंद और नापसंद ( Shardul Thakur Like and Dislike )

पसंदीदा खेलक्रिकेट, फ़ुटबॉल
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर
पसंदीदा जगहपेरिस, ऑस्ट्रेलिया
पसंदीदा खानावडा पाव
पसंदीदा अभिनेतारणवीर सिंह
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण
पसंदीदा रंगहल्का नीला
नापसंदमीठा

शार्दुल ठाकुर के सोशल मीडिया अकाउंट्स ( Shardul Thakur Social Media Account )

Instagramक्लिक करें
Twitterक्लिक करें

शार्दुल ठाकुर के विवाद ( Shardul Thakur Controversy )

शार्दुल पहली बार भारतीय टीम में आए थे तब उन्होंने सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 का उपयोग अपनी जर्सी पर कर लिया था। जिसके कारण वह काफी विवादों में रहे और उन पर काफी टिप्पणियां भी की गई थी। हालांकि बाद में उन्होंने जर्सी नंबर 10 को बदलकर 54 कर लिया था और उसे अपनी भूल कहते हुए मीडिया में माफी भी मांगी थी।

शार्दुल ठाकुर की कुल संपत्ति ( Shardul Thakur Net Worth )

कुल संपत्ति ( Net Worth )7 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति भारतीय रूपयो में ( Net Worth In Indian Rupees )56 करोड़ रुपए
वार्षिक आय ( Yearly Income )8 करोड़ रुपए
मासिक आय ( Monthly Income )50 लाख
आय स्रोत ( Income Source )क्रिकेट सैलरी, प्राइज मनी, ब्रांड प्रमोशन

शार्दुल ठाकुर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक बातें –

  • शार्दुल ठाकुर ने दुनिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ से प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जिन्होंने उनकी गेंदबाजी को और अधिक निखारा हैं।
  • शार्दुल ठाकुर को पहली बार 2013 में मुंबई टीम से रणजी ट्रॉफी के लिए चुना गया था, परंतु उनके वजन के कारण उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
  • शार्दुल ठाकुर बचपन में काफी हेल्दी हुआ करते थे जिस कारण से उन्हें फिट होने के लिए क्रिकेट प्रैक्टिस के अलावा काफी दौड़ लगानी पड़ती थीं।
  • 2023 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के कारण शार्दुल को भारतीय वर्ल्डकप टीम में चयनित किया गया है।
  • वर्ष 2018 से 2022 तक शार्दुल चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे, परंतु 2023 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया।

FAQ

Q : शार्दुल ठाकुर का जन्म कब और कहां हुआ था ?

Ans : शार्दुल ठाकुर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को पालघर ( महाराष्ट्र ) में हुआ था।

Q : शार्दुल ठाकुर की उम्र कितनी हैं ?

Ans : शार्दुल ठाकुर की उम्र 32 वर्ष ( 2023 के अनुसार ) है।

Q : शार्दुल ठाकुर की पत्नी का नाम क्या हैं ?

Ans : शार्दुल ठाकुर की पत्नी का नाम मिताली पारुलकर हैं।

Q : शार्दुल ठाकुर आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं ?

Ans : शार्दुल ठाकुर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेलते हैं।

Q : शार्दुल ठाकुर कोन हैं ?

Ans : शार्दुल ठाकुर एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो भारत के लिए तीनों प्रारूपों में गेंदबाज के रूप में अपनी भूमिका निभाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्कर्ष :-

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको “शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय|Shardul Thakur Biography In Hindi” पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें अपनी राय दें और यह भी बताएं कि आपको इस जीवनी से क्या सीखने को मिला साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर करें।

Leave a Comment